*राजनगर(अहमदाबाद ) के राजस्थान समाज में होगा पुण्य सम्राट गुरूदेव का पुण्योत्सव*
श्री सौधर्म बृहत्तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ के जैनाचार्य राष्ट्रसंत पुण्य सम्राट गुरूदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म सा के देवलोक गमन से अनेक श्रीसंघो द्वारा उनकी पुण्य स्मृति में पुण्योत्सव के आयोजन भारत के विभिन्न राज्यों के गांव नगरो में हो रहे हे, उस क्रम में राजनगर (अहमदाबाद ) में राजस्थान के गुरु भक्तों द्रारा निर्मित वागेश्वरी पोल स्थित श्री राजेन्द्र सूरी गुरू मंदिर के आयोजन में 10/9/2017 को पुण्य सम्राट गुरूदेव के पुण्योत्सव का भव्य कार्यक्रम अहमदाबाद में चातुर्मास बिराजमान पुण्य सम्राट गुरूदेव के पट्टधर गच्छाधिपती श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म सा की पावन निश्रा में होगा, कार्यक्रम का शुभारंभ राजेन्द्र सूरी गुरू मंदिर, वागेश्वरी पोल में गुरु परंपरा के फोटो पर गुरू वंदना कर वहां से पुण्य सम्राट गुरूदेव की पुण्य स्मृति निमित्त विशाल शोभायात्रा प्रातः 8 ,30 बजे प्रारंभ होकर राजनगर के राजमार्ग से होकर कांकरीया के वेद मंदिर के पास स्थित लोहाणा वाडी मे पुण्य सम्राट गुरूदेव के पुण्योत्सव रुप में धर्मसभा में परिवर्तन होगी, जहाँ पर गच्छाधिपती श्री नित्यसेन सूरीश्वरजी म सा ओर विशाल श्रमण श्रमणी भगवंत की पावन निश्रा में राजनगर (अहमदाबाद ) के हजारों गुरू भक्तों की उपस्थिति पुण्योत्सव का आयोजन संगीत के सुरो से ओर शब्दों की संवेदना से पुण्य सम्राट गुरूदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म सा का गुणानुवाद होगा, श्रीसंघ एवं परिषद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा ने बताया कि भारत के विभिन्न नगरो में पुण्य सम्राट गुरूदेव की चतुर्थ मासिक पुण्य तिथि जन सेवा के कार्य कर मनाई जायेंगी, मीडिया प्रभारी ने बताया कि राजनगर (अहमदाबाद )में वागेश्वरी पोल स्थित श्री राजेन्द्र सूरी गुरू मंदिर का उद्घाटन एवं गुरुदेव की फोटो स्थापना 13/6/2003 को पुण्य सम्राट गुरूदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म सा पावन निश्रा में हुआ था।
No comments:
Post a Comment