उल्लेखनीय है कि देसूरी तहसील में जल संसाधन विभाग पंचायतों के कुल 19 बांध मौजूद है। इस बार देसूरी तहसील अभयारण्य में हुई भारी बरसात के कारण क्षेत्र में स्थित सभी बांध जुलाई माह में लगभग ओवरफ्लो हो गए थे। ऐसे में किसानों को इस बार रबी फसलों की अच्छी पैदावार की उम्मीद लगा बैठे थे। जिसका मुख्य कारण पिछले दो माह से लगातार यह बांध ओवरफ्लो चल रहे हैं क्योकि अभयारणय से निकलने वाली सभी नदियों एवं नालों में पानी की आवक अच्छी हो रही है, जो सीधे इस बांध में पहुंचता। जिसके कारण यह बांध पिछले दो माह से लगातार ओवरफ्लो चल रहे हैं।
नदी-नालों में हो रही पानी की आवक को देख ऐसा लगता है कि एक माह तक ओर यह बांध ओवरफ्लो चल सकते हैं। अगर अक्टूबर माह में रबी फसलों के लिए बांधों से पानी छोड़ा गया तो नदी-नालों में हो रही पानी की आवक से बांधों का दुबारा जल स्तर बढ़ जाएगा। जिसका फायदा किसानों को फरवरी, मार्च माह में रबी फसलों की सिंचाई के रूप में होगा। उस समय फसल पकने का समय शुरू हो जाता है। ऐसे में फसलों को पानी की आवश्यकता अधिक होती है, जिससे अच्छी पैदावार हो सके। यह तय है कि जिस गति से बांधों में पानी की आवक हो रही है। इसका फायदा किसानों को होगा क्योंकि बांधों में पानी की आवक होने से किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल जाएगा। यह निर्णय जल वितरण कमेटी की बैठक में लिया जाएगा। मगर इस बार किसानों को रबी फसलों की सिंचाई के लिए समय-समय पर पर्याप्त पानी जरूरी मिल जाएगा। जिसका फायदा इस बार रबी फसलों की अच्छी पैदावार से होगा,जो खरीफ फसलों में हुए नुकसान की भरपाई इस रबी फसलों से हो जाएगा।
जल संसाधान विभाग के यह बांध ओवरफ्लो
देसूरीतहसील में जल संसाधन विभाग के कुल नौ बांध है। जिसमें सभी बांधों में पानी की आवक अभी हो रही है। जिसके कारण जूना मलारी बांध, सादड़ी बांध,राजपुरा बांध,मुठाना बांध,काणा बांध,सेलीनाल बांध,घोडादड़ा बांध,केसूली बांध,हरिओम सागर बांध वर्तमान में ओवरफ्लो चल रहे हैं। जबकि ग्राम पंचायतों के अधीन कई बांध भी ओवरफ्लो चल रहे हैं।
बांधों में लगातार हो रही पानी की आवक
^देसूरीमें स्थित विभाग के सभी बांधों में पानी की आवक लगातार हो रही है। जिसका मुख्य कारण अभ्यारणय से निकलने वाले नदी-नालों में पानी की आवक हो रही है। ऐसे में पिछले दो माह से यह सभी बांध ओवरफ्लो चल रहे हैं। -तारारामगहलोत, सहायक अभियंता, जल संधासन विभाग, बाली
बांधों के ओवरफ्लो चलने से नदी-नालों में चल रहा पानी
देसूरीक्षेत्र में स्थित सभी बांधों में वर्तमान में पानी की आवक लगातार हो रही है। ऐसे में सभी बांध ओवरफ्लो चल रहे हैं। गांवों के पास से गुजर रहे नदी-नालों में पानी की आवक पिछले दो माह से लगातार हो रही है। नदी-नालों में पानी की आवक होने से इसका फायदा किसानों को आने वाले दिनों में मिलेगा
किसानोंके कुओं का लगातार बढ़ रहा जलस्तर
क्षेत्रमें बांधों के ओवरफ्लो चलने से गांवों के पास से गुजरने वाले नदी-नालों में पानी की आवक होने से सबसे ज्यादा फायदा किसानों को हो रहा है। क्योंकि नदी-नालों में पानी चलने के लिए कुओं का जलस्तर लगातार बढ़ता रहा है। ऐसे में रबी फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को कुओं से भी पर्याप्त पानी मिल जाएगा।
{क्षेत्र के बांधों में पानी की आवक होने से किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल जाएगा। हालांकि यह निर्णय जल वितरण कमेटी की बैठक में लिया जाएगा।
{ देसूरी तहसील में जल संसाधन विभाग पंचायतों के कुल 19 बांध मौजूद है। इन बांधों में पानी की आवक अभ्यारणय से निकलने वाले नदी-नालों से होती है।
देसूरी | पिछलेदो माह से लगातार ओवरफ्लो चल रहा केसूली बांध।
बांधों के ओवरफ्लो चलने और नदी-नालों में पानी की आवक होने से किसानों को फायदा हो रहा है। वहीं पानी की समस्या का भी स्थायी समाधान इस बार हो जाएगा। क्योंकि पेयजल के मुख्य स्त्रोत सेलीनाल बांध घोडादड़ा बांध में पानी भरा रहेगा। साथ ही जलदाय विभाग के कुएं भी लगातार रिचार्ज होते रहेंगे। ऐसे में गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को पर्याप्त पानी पेयजल के रूप में मिल जाएगा।
No comments:
Post a Comment