Post Page Advertisement [Top]

अस्पताल में भर्ती कोमल

गुरुवार की रात विरार में लूट का विरोध करने पर एक लड़की को अपराधी ने लोकल ट्रेन से धक्का दे दिया। घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। नालासोपारा की रहने वाली 19 वर्षीय कोमल चवन रात को 10 बजे के आसपास लोकल ट्रेन से घर लौट रही थी। घटना के वक्त आरोपी और कोमल के अलावा कोच मे कोई और नहीं था। वह एक ऑनलाइन लॉटरी शॉप में काम करती है। 

ट्रेन में सवार एक अपराधी ने उससे पैसे छिनने की कोशिश की, कोमल ने उसका विरोध किया जिसके बाद लुटेरे ने उसे ट्रेन से धक्का दे दिया। धक्के के बाद वह दूसरे ट्रक पर जा गिरी। उसकी किस्मत अच्छी रही कि उस वक्त कोई ट्रेन दूसरे ट्रैक पर नहीं आई और उसकी जान बच गई। इस घटना में कोमल के कंधे, घुटने आदि मे चोट आई है। मामले में रेलवे पुलिस की लापरवाही सामने आई है। रात होने के बाद भी महिला कोच मे पुलिस तैनात नहीं थी। रेलवे के नियम के मुताबिक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक महिला डिब्बे में रेलवे पुलिस की तैनाती अनिवार्य है।

रेलवे के सेफ्टी कमिश्नर निकेत कौशिक ने कहा कि ट्रेन में कॉन्स्टेबल की तैनाती की गई थी। कॉन्सटेबल 10 बजे वसई स्टेशन से ट्रेन में सवार भी हुआ था। कोमल को विरार के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि उसका ऑपरेशन में सफल रहा और उसकी हालत स्थिर है। ट्रेन पर चढ़ते वक्त आरोपी का चेहरा स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है ।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]