Post Page Advertisement [Top]


मुंब्रा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र तायडे जी ने शहर वासियों से शांति बनाए रखने की अपिल के साथ ही वाटसाॅप ग्रुपो व फेसबुक एवं ट्रविटर चलाने वालों को सुचित करते हुए कहा है किसी तरह की तथाकथित विडियो और फोटो वायरल न करे, अगर ऐसा कोई करता है तो उसके साथ वाटसाॅप ग्रुपो के अडमिन पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सुचित करते हुए कहा कि कुछ अशांति पूर्वक लोग गुजरात, पंजाब, बिहार की पुरानी बनावटी तथाकथित विडियो और फोटो वायरल कर यह बताने की कोशिश कर रहे है कि यह विडियो और फोटो म्यांमार (बर्मा) की है और वहाँ के मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है जो बर्मा की नही है, 


मुंब्रा शहर शांति प्रिय शहर है इसलिए कोई अशांति फैलानी की कोशिश न करे, अगर कोई तथाकथित विडियो और फोटो वायरल करके अशांति फैलाने की कोशिश करेगा उस पर कड़क कार्रवाई की जाएगी। इस लिए माननिय ठाणे पुलिस कमिश्नर श्री. परंमवीर सिंह सर और डिसीपी श्री. डॉ. स्वामी सर के मार्गदर्शन मे मैं सभी शहर वासियों के साथ वाटसाॅप ग्रुप अडमिनो को सुचित करना चाहता हूँ कि किसी तरह की तथाकथित विडियो और फोटो वायरल न करे और उन्हें वायरल न होने दे, अगर ऐसा कोई करता मिल गया तो उस पर कड़क कानूनी कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने साथ ही महाराष्ट्र के कोलाहपुर का हवाला देते हुए कहा कि वहाँ के वाटसाॅप ग्रुप मे गलत विडियो और फोटो वायरल किया गया था, जिसका जिम्मेदार ग्रुप अडमिनो को मानते हुए कार्रवाई की गई जो अब भी जेल मे बंद है....

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]