Post Page Advertisement [Top]

बाली. दुर्गा देवी जणवा, जिसकी सजगता से चोर पकड़ा गया।

बुधवारको पुनाडिय़ा गांव में मकान पर ताला लगा कर भगाराम चौधरी परिवार के लोगों के साथ खेत में काम करने गया था। गांव के कुछ और लोग भी खेतों में काम करने में लगे हुए थे, जबकि सुबह गांव वालों ने गांव में दो बाइक पर तीन युवकों को फेरी लगाते देखा। जो कपड़े, दर्री अन्य सामान बेचने के लिए पूरे गांव में घूमे थे।

सुबह तो फेरी लगा कर तीनों चले गए, लेकिन दोपहर बाद तीनों एक बाइक पर सवार होकर गांव में पहुंचे। तीनों ने गांव के भगाराम चौधरी के मकान का ताले तोड़ अंदर घुसे। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी बक्से तोड़ दिए और उसमें से सोना चांदी के जेवरात नकदी चुरा ली। दोपहर बाद भगाराम चौधरी की पुत्री दुर्गा (19) चाय बनाने के लिए घर पर पहुंची तो मकान के ताले टूटे हुए देख उसे संदेह हुआ। दुर्गा ने मकान में सामान बिखरा हुआ देखा तो माजरा समझ गई, लेकिन तब तक दो बदमाश चोरी कर कमरे से बाहर निकले। दुर्गा को देखते ही दोनों अपने तीसरे साथी को बुला कर मौके से भाग गए। दुर्गा ने उनका पीछा करते हुए शोर मचाया तो ग्रामीण भी उसके पीछे पड़ गए। गांव से भागते समय ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि उसके दोनों साथी बाइक पर फरार हो गए। सूचना पाकर बाली से पुलिस दल मौके पर पहुंचा और आरोपी को पकड़ कर थाने ले गई, जबकि देर शाम तक उसका दूसरा साथी भी कोट गांव के पास से मिल गया। पकड़े गए आरोपियों में जीवाराम नाम का आरोपी सादड़ी तथा ईश्वर नाम का आरोपी पोमावा का है, जबकि उसके तीसरे साथी की तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]