Post Page Advertisement [Top]


अजमेर. अशोक नगर भट्टा के निकट प्रकाश रोड नगरा इलाके में शुक्रवार को जलदाय विभाग की ओर से पाइप लाइन डालने के लिए जेसीबी मशीन से की जा रही खुदाई के दौरान जमीन ने चांदी के सिक्के उगलना शुरू कर दिया। चांदी के सिक्के मिट्टी की काली मटकी में भरे हुए थे, जेसीबी मशीन से मटकी फूट गई और सिक्के बिखरकर कर मिट़टी में मिल गए।

मिट्टी से सिक्के निकाल कर भी ले गए कुछ लोग...

चश्मदीदों के मुताबिक, जमीन से चांदी के सिक्के निकलने की सूचना इलाके में फैल गई, कुछ लोग मिट्टी से सिक्के निकाल कर भी ले गए। बाद में लोगों की सूचना पर अलवर गेट थाना प्रभारी हरिपाल सिंह मय दल के पहुंचे और उस जगह को पुलिस ने निगरानी में ले लिया, जहां से सिक्के निकले थे। थाना प्रभारी के अनुसार अब तक करीब पचास से ज्यादा सिक्के निकलने की पुष्टि हुई है। तहसीलदार, जलदाय विभाग के अधिकारी और स्थानीय पार्षद की मौजूदगी में देर रात तक खुदाई कराई गई।

ब्रिटिश इंडिया काल में किंग एडवर्ड -7 ने जारी किए थे चांदी के सिक्के
प्रकाश रोड इलाके में खुदाई के दौरान जमीन से निकले चांदी के सिक्के ब्रिटिश शासन काल में एडवर्ड 7 की सील और मोहर से जारी हुए थे। सिक्के पर सन 1906 सी लिखा हुआ है। यह सिक्के सन 1903 से 1910 के बीच प्रचलन में थे। चांदी के इस सिक्के का वजन 11 ग्राम 66 मिलीग्राम था।

पाइप लाइन अधूरी डालने पर रुकवाया था काम
-पार्षद द्रोपदी देवी के अनुसार वार्ड वासियों ने शिकायत की थी कि इलाके में पाइप लाइन डालने वाला ठेकेदार अधूरा काम कर रहा है। शिकायत पर जब वह मौके पर पहुंची तो लोगों ने खुदाई का काम रुकवा रखा था, उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलवा लिया।
-इस दौरान खोदे गए एक स्थान पर कुछ लोग एकत्र थे, लोगों ने बताया कि यहां चांदी के सिक्के निकल रहे हैं। इस दौरान एक बच्चा सिक्का लेकर भाग रहा था, उसके हाथ में सिक्का चांदी का था। इलाके की निवासी पार्षद रेखा रानी पिंगोलिया भी मौके पर पहुंच गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

जहां सिक्के निकले, वहां पहले था रामदेव बाबा का मंदिर
-इलाके के वृद्ध जनों का कहना है कि जहां सिक्के निकले हैं वहां पहले रामदेव बाबा का थान हुआ करता था। कुछ लोगों का कहना है कि पुराने लोग सुरक्षा के लिहाज से अपनी खून-पसीने की कमाई मकानों की दीवार या जमीन में गाढ़ कर रखते थे।
-चश्मदीदों के अनुसार जेसीबी मशीन से खुदाई के दौरान जहां सिक्के मिले हैं, वहां काले रंग की मिट्टी की मटकी के टुकड़े भी पाए गए हैं। अब लोग मिट्टी के ढेर में भी सिक्के होने का कयास लगा रहे हैं। थाना प्रभारी हरिपाल सिंह के अनुसार देर रात तक 66 सिक्के होने की पुष्टि हुई है।
-पुलिस सिक्के लूट कर ले जाने वालों के बारे में भी पड़ताल कर रही है। मामले की जानकारी पुरातत्व विभाग को दी गई है। सिक्कों को धारा 102 के तहत जब्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]