नेशनल हाईवे 162 पर स्थित सुकडी नदी के समीप गुरूवार देर रात एक टाटा सुमो कार व एक ट्रैक भीषण टक्कर मे 6 लोगो की मौेके पर मौत हो गई वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिनको 108 की सहायता राजकिय चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक के उपचार के बाद रैफर किया गया जिसमे एक और व्यक्ति ने पाली अस्पताल पहुंचते ही दम तोड दिया।वही शेष दो घायलो का उपचार पाली अस्पताल मे जारी है।
वही थाना अधिकारी सवाईसिंह सोढा ने बताया कि सोजत स्थित आईओसी डिपो के अधिन काम करने वाले यह 8 लोग बर ब्यावर के समीप तेल पाईप की मरम्मत के लिए सोजत से रवाना हुये तथा यह लोग सोजत के निकट ही एक होटल मे खाना खाने गये तथा उसके बाद यह लोग गलत साईड से ब्यावर के लिए रवाना हो गये वही रास्ते मे एक कट दिखा तो ड्राईवर ने जीप घुमाई तो सामने से तेज गति से आ रहा एक दुध का खाली ट्रैकर जा टक्कराई उसके बाद यह जीप समीप ही बने एक बरसाती नाले जा गिरी जिसके कारण 5 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनको सोजत अस्पताल लाया गया जहां पर एक व्यक्ति की स्थिती ज्यादा गंभीर होने के कारण रैफर किया गया तो उस व्यक्ति की पाली अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई वही बाद मे दोनो घायलो को भी पाली रैफर कर दिया गया।
वही इस घटना मे ट्रोला भी अनियंत्रित होकर एक सडक से नीचे उतरकर एक खेत मे चला गया लेकिन गनीमत रही कि ट्रैकर मे चालक व खलासी को कोई प्रकार की चोट नही आई तथा घटना के बाद दोनो लोग फरार हो गये। वही इस घटना की जानकारी मिलते ही सोजत पुलिस उपअधिक्षक भोमाराम,थाना अधिकारी सवाईसिंह सोढा मय जाप्ता मौके पर पर पहुंचे तथा आईओसी के अधिकारीयो इस घटना की सुचना देकर उन्है बुलाया गया।तथा मृतको के शवो को सोजत की मोर्चरी मे रखवाया गया।
यह है मृतक
लालसिहपुत्र दलपतसिह निवासी सितवाडा जिला साबर कान्ठा,साहिल पुत्र प्रकाश भाई निवासी नवा वाडज अहमदाबाद,निकुंन्ज पुत्र रमेश भाई निवासी नरोडा अहमदाबाद,सुरेन्द्र कुमार पुत्र विजय बहादुर निवासी मानीकोठी,युपी,शान्ति भूषण पुत्र विजयशंकर पाडें निवासी इलाहाबाद व कार चालक अवधेश पुत्र कल्याणसिह मीणा निवासी बिनागांव मध्यप्रदेश की मौत हो गई। वही विकास पुत्र प्रभाकर निवासी बखर बधखम महाराष्ट्र, व हितेन्द्र पुत्र भीकुसिह निवासी बोरीया गुजरात इस हादसे मे गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका पाली अस्पताल मे उपचार जारी है।
पुलिस ने मृतको के परिजनो को दी सुचना
एएसआई राजेन्द्रसिह चारण ने बताया कि ने इस घटना के बाद आईओसी के अधिकारीयो व मृतको के परिजनो को सुचना दी गई जिसके बाद शुक्रवार शाम सभी 6 शवो का पीएम करवा दिया गया जिसमे चार शवो के परिजन सोजत पहुंचने पर उनको सुपुर्द कर दिया गया वही दो शव जो एक पाली की मोर्चरी व एक सोजत मोर्चरी मे पडा इन दोनो शवो के परिजन भी देर रात पहुंच जायेगे जिसके बाद उन्है सुपुर्द कर दिया जायेगा।

No comments:
Post a Comment