Post Page Advertisement [Top]


सादडी : कस्बे के समीपवर्ती घाणेराव पशु चिकित्सालय के समीप अज्ञात वहांन ने दो मोटरसाइकल सवार को टक्कर मारी , टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चालक ओर पीछे सवार कही मीटर दूर जाके गिरे । हादसे के कुछ ही मिनट में दुदापुरा सरपंच चम्पादास वैष्णव ओर अजीतसिंह मौके पर पहुचे । चिन्ताजनक हालात देख 108 एम्बुलेंस को सहायतार्थ फ़ोन किया लेकिन करीब डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद नही आने पर अत्यधिक चौटिल छगनसिंह पुत्र मोहनसिंह की मौके पर ही मौत हो गई ।

दूसरे की हालत भी चिंताजनक होने की स्थिति में सरपंच वैष्णव ने घायल मोहनसिंह पुत्र मगनसिंह निवासी कोटड़ी भीलवाड़ा को निजी वाहन की सहायता से सादडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया । सूचना मिलते ही मौके पर सादडी थाने से हेडकॉस्टेबल कमल कुमार मौके पर पहुचे । मृतक के शव को देसूरी मोर्चरी में रखवाया गया । घायल का सादडी हॉस्पिटल में उपचार कर गभीरावस्था में रैफर किया ।

108 पहुच जाती समय पर तो नही होती मौत
मौके पर उपस्थित प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार घटना की सूचना देने के करीब डेढ़ घंटे तक 108 नही पहुची । 108 की लापरवाही से घायल की तड़प तड़प कर मौके पर ही मौत हो गई । इसी तरह कुछ ही दिनों पूर्व 108 की लापरवाही से एक गर्भवती की मौत हुई थी ।लेकिन विभाग और प्रसाशन 108 की बिगड़ी व्यवस्था को लेकर अभी भी चिंतित नजर नही आ रहा है ।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]