Post Page Advertisement [Top]



एलफिंस्टन स्टेशन पर नए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण 18 अप्रैल तक करने का दावा पश्चिम रेलवे ने किया है। इसके लिए मंगाई गई निविदा में सिर्फ एक ही आवेदन मिला था। मंगलवार को इस पुल का ठेका आवेदक दे दिया गया। जल्द ही निर्माणकार्य शुरू किया जाएगा।

बता दें कि 29 सितंबर को एलफिंस्टन स्टेशन पर मची भगदड़ में 23 लोगों की मौत हो गई थी, और 39 लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद रेलवे ने स्टेशनों के विकास पर जोर दिया है। इसी दिशा में एलफिंस्टन और परेल को जोड़ने के लिए पश्चिम रेलवे ने एक पादचारी पुल बनाने के लिए निविदाएं मंगाई थी, जिसे 6 नवंबर को खोला गया। इसमें मै. ब्रिज कॉर्पोरेशन ने आवेदन किया था। मंगलवार को पश्चिम रेलवे द्वारा पादचारी पुल के निर्माणकार्य का ठेका ब्रिज कॉर्पोरेशन को दे दिया गया।

निर्माणकार्य का ठेका मैसर्स ब्रिज कॉर्पोरेशन को
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र भाकर ने बताया कि हम तय समय में पदाचारी पुल का निर्माण कर लेंगे। हमने 24 घंटे के भीतर ही निर्माणकार्य का ठेका ब्रिज कॉर्पोरेशन को दिया है। इतना ही नहीं एलफिंस्टन स्टेशन का प्लैटफॉर्म 100 मीटर बढ़ाया जाएगा, ताकि नए पदाचारी पुल को प्लैटफॉर्म पर उतारा जा सके।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]