बांकली स्थानीय गांव के निकटवर्ती खिंवान्दी रोड बाइक व टेंपो की भिड़ंत में एक की मौत व एक को किया रैपर, सुमेरपुर थानाधिकारी सुमेरसिंह राठौड़ ने बताया कि सुमेरपुर की तरफ से बाइक सवार फोटोग्राफी करने के लिए तगतगढ़ की तरफ जा रहे थे कि खिवांदी रोड पर सामने से आ रहे टेंपो से भिड़ंत हो गई जिससे दोनों गंभीर घायल होने पर सुमेरपुर सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया सूत्रो के अनुसार चिकित्सालय में एक को मृत घोषित कर दूसरे को भगवान महावीर हॉस्पिटल के चिकित्सको ने घायल की हालत गभीर होने पर अहमदाबाद के लिए रेफर किया गया दुर्घटना में मदनलाल पुत्र धर्माजी जाति प्रजापत निवासी सुमेरपुर उम्र 30 साल की मौत हो गई व रुपाराम पुत्र सावलाराम देवासी निवासी सुमेरपुर उम्र 32 साल जिसको हालत गंभीर होने के कारण अहमदाबाद रेफर किया गया है । बाइक सालको ने अगर हेलमेट पहना होता तो शायद बच जाती जान।
Post Page Advertisement [Top]
बांकली स्थानीय गांव के निकटवर्ती खिंवान्दी रोड बाइक व टेंपो की भिड़ंत में एक की मौत व एक को किया रैपर, सुमेरपुर थानाधिकारी सुमेरसिंह राठौड़ ने बताया कि सुमेरपुर की तरफ से बाइक सवार फोटोग्राफी करने के लिए तगतगढ़ की तरफ जा रहे थे कि खिवांदी रोड पर सामने से आ रहे टेंपो से भिड़ंत हो गई जिससे दोनों गंभीर घायल होने पर सुमेरपुर सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया सूत्रो के अनुसार चिकित्सालय में एक को मृत घोषित कर दूसरे को भगवान महावीर हॉस्पिटल के चिकित्सको ने घायल की हालत गभीर होने पर अहमदाबाद के लिए रेफर किया गया दुर्घटना में मदनलाल पुत्र धर्माजी जाति प्रजापत निवासी सुमेरपुर उम्र 30 साल की मौत हो गई व रुपाराम पुत्र सावलाराम देवासी निवासी सुमेरपुर उम्र 32 साल जिसको हालत गंभीर होने के कारण अहमदाबाद रेफर किया गया है । बाइक सालको ने अगर हेलमेट पहना होता तो शायद बच जाती जान।
Tags: news
, गोडवाड़ न्यूज़
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment