Post Page Advertisement [Top]



मुंबई के विक्रोली इलाके में मराठी साइनबोर्ड न लगाने के मुद्दे को लेकर दुकानों के साथ हुई झड़प में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) के 4 कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में पार्टी के मुखिया राज ठाकरे ने सोमवार को हुई एक बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर इसी तरह से कार्यकर्ता मार खाते रहे तो उन्हें उनके पद से हटा दूंगा। ठाकरे ने कहा, 'मुझे ऐसे कार्यकर्ता चाहिए जो दूसरों को पीटते हैं, खुद नहीं पिटते।'

ठाकरे ने शिवाजी पार्क स्थिति अपने आवास कृष्णकुंज में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा, 'यदि अगली बार पीटे गए तो मैं तुम्हें सारे पदों से हटा दूंगा।' उन्होंने कहा कि अगली बार ऐंटी हॉकर ड्राइव में जाते वक्त यह याद रखें और तैयार रहें कि पिटाई न हो, आखिर वे लोग आपकी पिटाई करने की हिम्मत कैसे कर सकते हैं।

विक्रोली हादसे को बताया अपमानजनक
राज ठाकरे + ने कहा, 'विक्रोली में हुआ मामला अपमानजनक है। मैं नहीं चाहता कि यह दोबारा हो। यदि हम खुद की रक्षा नहीं कर सकते हैं तो हम लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से कैसे उठाएंगे। यह अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'

साइनबोर्ड को लेकर हुआ विवाद

रविवार रात को एमएनएस कार्यकर्ता विक्रोली में फेरीवालों से भाषा को लेकर भिड़ गए थे। दरअसल, राज ठाकरे के लोगों का कहना था कि फेरीवाले अपने स्टॉल को बदलकर मराठी साइनबोर्ड का इस्तेमाल करें। इस विवाद में एमएनएस के चार कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आईं थीं। एमएनएस के चार लोग और कांग्रेस से 2 लोग इस मामले में गिरफ्तार किए गए।

पहले भी हो चुकी है पिटाई

बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है कि जब एमएनएस कार्यकर्ताओं पर इस मामले को लेकर हमला हुआ है। पार्टी द्वारा ऐंटी हॉकर ड्राइव सितंबर में एल्फिंस्टन रोड में मची भगदड़ के साथ ही शुरू कर दी गई थी। इसके साथ ही फेरीवालों और कार्यकर्ताओं के बीच कई बार झड़पें हुईं। पिछले महीने मालाड में एमएनएस कार्यकर्ताओं पर बड़ा हमला हुआ था, जब फेरीवालों के एक समूह ने पार्टी के क्षेत्रीय प्रमुख सुशांत मलावडे पर हमला कर दिया था। मलावडे की लोहे की रॉड से जमकर पिटाई की गई थी, जिसकी वजह से उनके सिर पर चोटें आईं थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]