Post Page Advertisement [Top]

मैसूर राजघराने के राजा यदुवीर कृष्णदत्त को आज भी यहां की जनता एक राजा का ही दर्जा देती है। कुछ दिन पहले ही इन घर एक बेटे का जन्म हुआ है।

यदुवीर कृष्णदत्त की शादी डुंगरपुर की राजकुमारी तृषिका कुमारी सिंह से 27 जून, 2016 को हुई थी।

तृषिका ने बेंगलूरु के क्राइस्ट कॉलेज से पढ़ाई की है।

मैसूर में होने वाले कई इवेंट्स में यदुवीर आज भी एक राजा की तरह ही सिंहासन पर बैठते हैं।

राजकाज के साथ वे अपने फैमिली बिजनेस को भी संभालते हैं।

इससे पहले मैसूर के राजा रहे श्रीकांतदत्त वडियार ने यदुवीर को गोद लिया था।

वाडियार राजपरिवार की कुल संपत्ति 80 हजार करोड़ बताई जाती है।

मैसूर​/जयपुर.वाडियार परिवार के वारिस यदुवीर कृष्णदत्त चामाराजा वाडियार की शाही शादी डुंगरपुर की राजकुमारी तृषिका कुमारी सिंह से 27 जून, 2016 को हुई थी। शादी के डेढ़ साल बाद इस कपल के बेटा हुआ है। इससे पहले मैसूर के राजा और रानी को कई जगह एक साथ देखा गया है। दोनों की जोड़ी लोगों को खूब भाती है। बचपन में ही तय हो गई थी इनकी शादी...

- यदुवीर मैसूर पैलेस के कल्याण मंडप में तृषिका कुमारी सिंह के साथ डेढ़ साल पहले परिणय सूत्र में बंधे थे। इनकी शादी बचपन में ही तय हो गई थी और बड़े होने के बाद दोनों ने लम्बी मुलाकातों के बाद शादी के बारे में तय किया। तृषिका ने बेंगलुरु के क्राइस्ट कॉलेज से पढ़ाई की है।

ऐसी है मैसूर के राजा और रानी की लाइफ....

- बोस्टन में पढ़े-लिखे यदुवीर डुंगरपुर की राजकुमारी तृषिका कुमारी सिंह से शादी के बाद ज्यादातर सोशल इवेंट पर नजर आते है। मैसूर की नई रानी राज के साथ स्कूल और कॉलेज कार्यक्रमों के साथ ही आर्ट गैलरी की आेपनिंग में भी नजर आ चुकी हैं। वैसे मैसूर के इस शाही कपल को मंदिरों में भी अक्सर देखा जाता है।
- मैसूर का शाही परिवार पूरी दुनिया में अपने शाही अंदाज के लिए खासा जाना जाता है। मैसूर राजघराने का छ: सौ सालों से अधिक पुराना दशहरा सिर्फ़ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। इस बार शादी के बाद इस शाही कपल ने मैसूर की इस परंपरा को अच्छे से निभाया।

मैसूर के 27वें राजा हैं यदुवीर

– 25 साल के यदुवीर कृष्णदत्त वाडियार मैसूर के पूर्व राजपरिवार के 27वें राजा हैं। असल में दिसंबर 2013 में मैसूर के राजा श्रीकांतदत्त वडियार का निधन हो गया था। श्रीकांतदत्त की कोई संतान नहीं थी। ऐसे में फरवरी 2015 में उनकी पत्नी प्रमोददेवी ने यदुवीर को गोद लिया था।
– पूरी दुनिया में अपने महल और राजसी ठाठबाट के लिए राजस्थान के राजपरिवार के बाद मैसूर के राजपरिवारों की चर्चा रहती है। मैसूर के इस राजपरिवार के पास खासी संपत्ति है। एक अनुमान के अनुसार राजपरिवार के पास 80 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]