Post Page Advertisement [Top]



गुजरात और हिमाचल विधानसभा के एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलने के आसार के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी देखी गई। शुरुआती ट्रेडिंग में सभी सेक्टर्स में खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं हैवीवेट शेयरों एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, आईटीसी, एचयूएल, इंफोसिस और टीसीएस में बढ़त मार्केट को सपोर्ट मिला है। फिलहाल सेंसेक्स 366 अंक चढ़कर 33,612 अंक पर और निफ्टी 114 अंक बढ़कर 10,366 अंक पर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों जोरदार तेजी


- लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.97 फीसदी बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स, जीएमआर इंफ्रा, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, अडानी इंटरप्राइज, गोदरेज इंडस्ट्रीज, टोरेंट फार्मा, आईडीबीआई, सेंट्रल बैंक, अजंता फार्मा, बैंक ऑफ इंडिया 3.02-1.77 फीसदी तक बढ़े हैं।
- वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.21 फीसदी तेजी दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स में आरजीएल, एनआईएल, वाटरबेस, वीआईपी क्लोथिंग, लिबर्टी हाउस, गुफिक बायो 20-7.06 फीसदी तक बढ़े।

सभी सेक्टरल इंडेक्स में बढ़त

- शुरुआती कारोबार में बैंक, ऑटो समेत सभी सेक्टरल इंडेक्स में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। बैंक निफ्टी 1.12 फीसदी बढ़कर 25,448.90 अंक पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 1.11 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.60 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.27 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.50 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.90 फीसदी और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 1.28 फीसदी की तेजी आई है।
- वहीं बीएसई के कंज्यूमर डुरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर इंडेक्स में भी बढ़त नजर आ रही है।

रुपया 19 पैसे की बढ़ोतरी के साथ खुला

- सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन रुपए की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की मजबूती के साथ 64.15 के स्तर पर खुला।

- गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की बढ़त के साथ 64.34 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की तेजी के साथ 64.35 के स्तर पर खुला था।

एशियाई बाजारों का हाल

- अमेरिकी बाजारों में से मिले संकेतों के शुक्रवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 10,368 अंक पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, जापान का बाजार निक्केई 200 अंक की गिरावट के साथ 22,495 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 275 अंक गिरकर 28,891 अंक पर कारोबार कर रहा है।
- कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 2482 अंक पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 90 अंक टूटकर 10,452 अंक पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट 0.50 फीसदी गिरकर 3276 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स 0.45 फीसदी फिसलकर 3420 अंक पर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद

- गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 77 अंक गिरकर 24,509 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 19 अंक की गिरावट के साथ 6,857 अंक पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 11 अंक लुढ़ककर 2,652 अंक पर बंद हुआ।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]