Post Page Advertisement [Top]



यह साल बॉलिवुड की फिल्मों के लिए उतना चमत्कारी साबित नहीं हुआ, जितनी उम्मीद की जा रही थी। 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्मों में रईस, काबिल, जॉली एलएलबी, बाहुबली: द कन्क्लूजन, टॉइलट: एक प्रेम कथा, जुड़वा 2, गोलमाल अगेन और टाइगर जिंदा है जैसी गिनी-चुनी फिल्में ही रहीं। बाहुबली द कन्क्लूजन को अपवाद मान लें तो किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई नहीं की। अब 2018 में सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे सितारों के अलावा कई नए चेहरे भी फिल्मी आकाश पर चमकने को तैयार हैं। अब देखना यह है कि नए साल में बॉक्स ऑफिस पर परचम कौन लहराता है?
शुरुआत में ही टकराव 





जनवरी में बॉक्सऑफिस पर टकराएंगी पैडमैन और अय्यारी

साल के पहले महीने जनवरी में ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का मेला लगनेवाला है। 'पद्मावती' के प्रदर्शन का इंतजार हर किसी को है। अगर 'पद्मावती' जनवरी में रिलीज होती है तो उसके बॉक्स ऑफिस रेकॉर्ड तोड़ने संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता मगर तयशुदा फिल्मों में से जनवरी में 1921, कालाकांडी और मुक्काबाज जैसी फिल्में आएंगी। दर्शकों की ही नहीं बल्कि ट्रेड पंडितों की निगाह भी 26 जनवरी को रिलीज होनेवाली 'पैडमैन' और 'अय्यारी' पर टिकी हुई हैं।

खान्स के बीच रस्साकशी

हर साल की तरह इस साल भी खान्स अपना जलवा दिखाएंगे। 2017 की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर किंग खान की रईस को रितिक रोशन की काबिल ने कांटे की टक्कर दी थी। अब 21 दिसंबर 2018 को प्रदर्शित होनेवाली आनंद एल राय की फिल्म से दर्शकों की ही नहीं ट्रेड विशेषज्ञों को भी काफी उम्मीदे हैं। इधर, टाइगर सलमान खान ईद अर्थात 14-15 जून पर रेस 3 और आगे चलकर दबंग 3 के जरिए दहाड़ लगा सकते हैं। दबंग खान को भी 2017 में ट्यूबलाइट के जरिए बॉक्स ऑफिस पर करारी चपत लगी थी, मगर यह साल जाते-जाते उन्हें टाइगर जिंदा है के रूप में कामयाबी की सौगात दे गया। अब सलमान खान फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं। 2016 में दंगल के जरिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी। अब 7 नवंबर 2018 में वह ठग्स ऑफ हिंदोस्तां में अपना दम-खम दिखाएंगे। इन तीनों खान्स की फिल्मों का इंतजार सभी को रहेगा।



2018 में पद्मावती से भी हैं काफी उम्मीदें


मशहूर ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के अनुसार, 'इसमें कोई शक नहीं कि बिजनस की दृष्टि से 2017 किसी बुरे सपने से कम नहीं था। अब 2018 को हम सभी उम्मीद की निगाह से देख रहे हैं। हर साल की तरह आनेवाले साल में खान्स की फिल्मों को टॉप ग्रॉसर के रूप में देखा जा सकता है।' वहीं कोमल नाहटा के अनुसार, '2018 में बॉक्स ऑफिस का किंग या तो खान्स होंगे या फिर पद्मावती बाजी मार ले जाएगी। यह बात स्पष्ट है कि पद्मावती जैसी भव्य बजट की फिल्म अपनी मेकिंग, स्टार कास्ट और विवादों के कारण ज्यादा से ज्यादा देखी जाएगी। ठीक उसी तरह सलमान खान रेस 3 में अपना दमखम दिखाएंगे, तो आनंद एल राय ने भी शाहरुख को लेकर जो प्रयोग किया है, उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।'

ये फिल्में भी बना सकती हैं जगह

नए साल की फिल्मों पर नजर डालें, तो बायॉपिक्स की भरमार है। साल की शुरुआत ही पैडमैन से होगी जो अरुणचलम मुरुगनंथम के जीवन पर आधारित है। दर्शकों में संजय दत्त की बायॉपिक को लेकर भी गहरी उत्सुकता है। कंगना रनौत, रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी में नजर आएंगी। इसी तरह, साइना नेहवाल की जिंदगी पर आधारित साइना, संदीप सिंह के जीवन पर आधारित सूरमा के अलावा मुगल(गुलशन कुमार), द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर (मनमोहन सिंह), सुपर 30 (आनंद कुमार), झलकी (कैलाश सत्यार्थी) जैसी फिल्मों की सूची काफी लंबी है।

ट्रेड पंडित अमोद मेहरा के अनुसार, 'धोनी की बायॉपिक हिट होने के बाद फिल्मकारों को बायॉपिक बनाने का चस्का सा लग गया, मगर वही बायॉपिक चलेंगी जिसमें कहानी के साथ-साथ मनोरंजन होगा। जैसे संजय दत्त की बायॉपिक से अपेक्षा की जा सकती है क्योंकि इसे राजकुमार हिरानी जैसे सिनेमा की समझ रखनेवाले और संवेदनशील फिल्में बनानेवाले निर्देशक बना रहे हैं। वहीं, मणिकर्णिका जैसी ऐतिहासिक फिल्म में खतरा ज्यादा है क्योंकि कई बार इतिहास प्रेरणादायक होने के बावजूद दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाता।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]