Post Page Advertisement [Top]


मुंबई में सात अजूबे। सुनकर चौंक गए न। जी हां, जल्द ही आपको सात अजूबे यहीं देखने को मिलेंगे। बीएमसी मझगांव स्थित जोसेफ बाप्टीस्टा गार्डन में सभी अजूबे की थीम तैयार करेगी, जिसके बाद लोग इसका आनंद उठा सकेंगे। करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से मई अंत तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद यह पर्यटकों के आनंद का नया केंद्र बनेगा। मई तक काम पूरा होने की उम्मीद की जा रही है।

100 फीट की ऊंचाई पर उठाएंगे आनंद
डॉकयार्ड रोड स्टेशन के पास स्थित यह गार्डन पहले ही समुद्र से 100 फीट की ऊंचाई पर है। 5.44 लाख वर्ग फीट में फैले इस गार्डन में विविध प्रकार के फल, फूल लोगों को आकर्षित करते रहे हैं। अब यहां ताजमहल, आयफेल टॉवर, चिनचेन इत्झा पिरॅमिड समेत सभी अजूबों की हू-ब-हू छवि उकेरी जाएगी। इनके साथ ही इनसे जुड़ी सभी जानकारी देने वाला बोर्ड भी लगाया जाएगा। पूर्व नगरसेविका यामिनी जाधव की संकल्पना पर इसे तैयार किया जा रहा है। शाम के समय अधिक आकर्षण लाने के लिए एलईडी लाइट से गार्डन को सजाया जाएगा।

गार्डन के कई काम

इसके अलावा, पिछले कुछ समय में कई गार्डन को आकर्षक ढंग से विकसित किया गया है। गार्डन को थीम आधारित डिजाइन पर सजाने का नया दौर शुरू है, जिसका काफी अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है। मलबार हिल स्थित हैंगिंग गार्डन का काम भी अगले एक-दो महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। इस गार्डन को नए सिरे से तैयार करने के साथ ही पर्यटकों के लिए यहां एक अलग व्यूइंग गैलरी भी होगी। जहां खड़े होकर लोग समुद्र के किनारे का शानदार नजारा देख सकेंगे।

विवादों में रहे है गार्डन
इससे पहले खुली जगह की देख-रेख के लिए निजी ठेकेदारों की नियुक्ति को लेकर बनी पॉलिसी से यह मसला काफी विवादों में रहा है। सामाजिक कार्यकर्ताओं के अनुसार, बीएमसी को अपने गार्डन निजी हाथों में देने से परहेज करना चाहिए। देश की सबसे बड़ी महानगरपालिका में गिनी जाने वाली बीएमसी अपने गार्डन की देखभाल तो कर ही सकती है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]