जयपुर. दिल्ली-जैसलमेर लिंक एक्सप्रेस के एक कोच में गुरुवार को सवार दो दर्जन छात्राओं व सेना के दो जवानों के बीच बर्थ को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात आगे बढ़ी गई। शराब के नशे में धुत जवान छात्राओं से छेड़छाड़ करने पर उतारु हो गए और उनके लगेज पर उल्टियां भी करने लगे। घबराई छात्राओं ने तुरंत फोन करके आपबीती परिजनों को बताई। तब परिजनों ने ट्विटर पर रेल मंत्री तक शिकायत पहुंचाई। उसके बाद हरकत में आई आरपीएफ ने बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकवाकर सभी जवानों को पकड़ लिया।
- आरपीएफ ने सेना पुलिस को बताया और जवानों को जयपुर लाकर सेना पुलिस के हवाले कर दिया।
- जानकारी के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली-जैसलमेर लिंग एक्सप्रेस में दिल्ली की एक कॉलेज की दो दर्जन छात्राओं का एक ग्रुप बाड़मेर जा रहा था।
- इस दौरान रेवाड़ी से ट्रेन में चढ़े दो जवान रोहित कुमार व श्रीनिवास से बर्थ को लेकर पहले से सवार छात्राओं से कहासुनी शुरू हो गई।
- छात्राओं द्वारा बताए अनुसार जवान ने उनके लगेज पर उल्टियां तक कर दी। तब छात्राओं ने घर पर फोन कर दिया और परिजनों ने तुरंत ट्विट करके रेल मंत्री से शिकायत कर दी।
No comments:
Post a Comment