सरूपगंज। स्थानीय ग्राम पंचायत अन्तर्गत़ स्थित गौचर भूमि में कुछ अतिक्रमीयो द्वारा कच्चे झोपड़े बनाकर अतिक्रमण किया गया जिसे पंचायत प्रशासन द्वारा पुलिस इमदाद के साथ जेसीबी की सहायता से हटाया गया। सचिव रमेश मीणा के अनुसार रोहिड़ा रोड़ स्थित गौचर भूमि में खसरा नम्बर 2688/1994 रकबा 2.10 बीघा भूमि में 0.15 बीघा भूमि पर फूलाबाई खेड़ा निवासी शंकरलाल पुत्र लीलाराम सीरवी द्वारा अवेद्य रूप से अतिक्रमण कर पत्थर की दिवार बनाई गई।
जिसे पंचायत द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए प्रेषित किया जिसे पिण्डवाडा उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार गुरूवार को पुलिस इमदाद मिलने पर पिण्डवाडा तहसीदार रोहित चौहान के मौका मजिस्टे्रट, कार्यवाहक विकास अधिकारी केतन ओझा व भावरी सरपंच भवरलाल कलबी की अध्यक्षता में जेसीबी की सहायता से तोड़ा गया। तथा मौके पर पत्थरो को तोडकर पंचायत ने अपने कब्जे में लिया जिसकी नियमानुसार निलामी की जाएगी। वहीं ग्राम पंचायत भावरी के गौचर भूमि खसरा नम्बर 1998 में वासा ग्राम पंचायत के कम्बोई निवासी 10 परिवारो के द्वारा किये अवेद्य अतिक्रमियो के झोपडे हटाये गए।
वासा के कम्बोई निवासी उदीया पत्नि नवाराम गमेती, प्रकाश पुत्र उदीयाराम गमेती, इन्द्रा पत्नि नवाराम, दीता पुत्र नवाराम गमेती, इन्द्रा बाबुराम सहित 10 परिवारो द्वारा अवैद्य अतिक्रमण कर कच्चे झोपडे बनाए गए थे जिसे पिण्डवाडा उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार पुलिस इमदाद के साथ गुरूवार को अतिक्रमीयो की स्वेच्छा से घरेलू सामान बाहर निकालकर जेसीबी की सहायता से हटाया गया तथा पुन: अतिक्रमण नही करने की हिदायद दी गई। इस दौरान भावरी उपतहसीलदार रामलाल मीणा, सरूपगंज थाना प्रभारी भगवतसिंह, रोहिड़ा थाना प्रभारी नरसीराम, भू-अभिलेख निरक्षक जेठमल सैन, पटवारी अकाराम बंजारा, हैड कास्टेंबल सुरेशदान, देवाराम मीणा, रामसिंह, वार्ड सदस्य लालाराम कलबी, पवन अग्रवाल, केसरसिंह बालोत, पंचायत कर्मी किशन थिंगोर, कालुराम, गोपालराम सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment