Post Page Advertisement [Top]


राजस्थान के जालोर जिले से एक वीभत्स खबर है जहां एक व्यक्ति ने अपनी दोनों पत्नियों को कार में बंदकर जिंदा जला दिया। आरोपी ने पुलिस को इसके पीछे वजह पारिवारिक कलह और मां का ख्याल न रखना बताई है। दरअसल मंगलवार सुबह जालोर जिले में कार के अंदर से दो महिलाओं के जले हुए शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जांच कर बताया कि महिलाओं को उनके पति दीपा राम ने मारा था।

प्रथम दृष्टया पुलिस को लगा कि कार में दुर्घटनावश आग लगी थी। इसके बाद जांच टीम को कार के अंदर से एक बड़ी प्लास्टिक की बोतल मिली जिसमें पेट्रोल भरा हुआ था। पुलिस की पूछताछ में राम ने कबूला कि उसने अपनी दोनों पत्नियों मालू देवी (27) और दरिया देवी (22) को मां की देखभाल न करने से नाराज होकर जिंदा जला दिया। पुलिस ने बताया कि जालोर जिले के सिसवा गांव निवासी राम एक कंट्रैक्टर है, जो अक्सर परिवार में होने वाली लड़ाई के चलते निराश था।

एक पुलिस अफसर ने बताया, 'राम ने कहा कि उसकी दोनों पत्नियों के बीच कार में लड़ाई होने लगी तभी उसने एक एकांत सड़क पर जाकर कार रोक दी। बाहर आया और गाड़ी लॉक कर आग लगा दी। एक महिला ने कार से बाहर आने का प्रयास किया तो राम ने उसे दोबारा अंदर धकेल दिया।'

बताया जा रहा है कि राम ने 7 साल पहले मालू से शादी की थी लेकिन बाद में मालू को मानसिक रूप से बीमार बताकर राम ने कुछ साल पहले ही दरिया देवी से दूसरी शादी कर ली ताकि वह उसकी मां और बच्चों की देखभाल कर सके।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]