पाटिल ने कहा, ''विराट कोहली के प्रशंसकों को हो सकता है कि मेरी बात पसंद न आएं, लेकिन रोहित शर्मा इस समय कोहली से बेहतर बल्लेबाज हैं। विराट निश्चित तौर पर महान बल्लेबाज हैं, इसमें कोई शक नहीं है। वह भारत के टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, लेकिन वनडे में रोहित उनसे आगे हैं।'' बता दें कि इस साल दोनों ही बल्लेबाजों ने वनडे में हजार रन से अधिक का स्कोर किया, जिसमें 6-6 सेंचुरी लगाई है।
रोहित ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में तीसरा दोहरा शतक जड़ा। रोहित इस सीरीज में कोहली की गैरमौजूदगी में टीम के कप्तान भी थे। भारत ने श्रीलंका को 2-1 से मात दी। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी टीम कप्तानी की और टीम को 3-0 से जीत दिलाई। रोहित ने दूसरे टी-20 में सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़ा था।

No comments:
Post a Comment