Post Page Advertisement [Top]








जोधपुर। बालोतरा से एक विवाह समारोह में भाग लेने जा रहे एक परिवार की खुशियां बीच राह गम में बदल गई। जोधपुर-पोकरण मार्ग पर मंडला गांव के समीप सोमवार सुबह तेज गति से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। कार में सवार दो महिलाओं सहित तीन जनों की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दो जनों को जोधपुर लाया जा रहा है।

ऐसे हुआ हादसा...

- बालोतरा निवासी उत्तम सोनी अपने परिवार सहित आज सुबह कार से रामदेवरा के लिए रवाना हुए। वे रामदेवरा में आयोजित अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेने जा रहे थे।
- सुबह करीब आठ बजे मंडला गांव के समीप तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। तेज आवाज के साथ पलटी कार को देख वहां से निकलने वाले अन्य वाहन चालकों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। तब तक दो महिलाओं की मौत हो चुकी थी।
- विभिन्न वाहनों में घायलों को पोकरण अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पहुंचने तक एक घायल व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल दो जनों को जोधपुर रैफर किया गया।
- हादसे की सूचना मिलते ही रामदेवरा से बड़ी संख्या में लोग पोकरण पहुंच गए। वहीं मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]