Post Page Advertisement [Top]












भिलाई (छत्तीसगढ़). यहां पर एक बेटे ने अपने ही मां-पिता की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी बेटे को वायदा कारोबार में 7 करोड़ का नुकसान हुआ था। पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया था। दोनों में इसे लेकर अक्सर विवाद होता था। एक-दो दिन में उसे किसी को 73 लाख रुपए देने थे। संदीप ने माता-पिता को 9 एमएम की पिस्टल से दो-दो गोलियां मारीं।


पत्नी को मायके भेज दिया, घटना की रात गार्ड को छुट्टी दे दी

- नगपुरा पार्श्वनाथ तीर्थ के फाउंडर 72 साल के रावलमल जैन और उनकी 67 साल की सुरजी देवी की उनके ही 40 साल के बेटे संदीप जैन ने हत्या कर दी। घटना सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे की है।

- आरोपी ने टॉयलेट से निकल रहे पिता की पीठ और गर्दन पर दो गोलियां मारीं। हत्या की वजह का खुलासा ना हो इसके लिए उसने 5 मिनट बाद मां को धक्का दिया और सिर, हाथ और गर्दन पर 3 गोलियां मारीं।

- बताया जा रहा है कि मां के विरोध करने पर उसे लगा कि वारदात का खुलासा हो जाएगा। रावलमल की लाश घर के गलियारे में और सुरजी बाई की लाश पलंग पर थी।

- संदीप ने दो दिन पहले ही पिता की हत्या की प्लानिंग कर ली थी। क्योंकि, आरोपी ने दो दिन पहले पत्नी को मायके भेज दिया, घटना की रात गार्ड को छुट्टी दे दी।

पैसों को लेकर रविवार रात हुआ था पिता से विवाद

संदीप ने वायदा कारोबार में पैसे लगा रखे थे, इसमें उसे करीब 7 करोड़ रुपए नुकसान हुआ था। संदीप को किसी को 73 लाख रुपए देने थे। उसने पिता से पैसे मांगे, लेकिन उन्होंने उन्होंने इनकार कर दिया। इस वजह से पिता-बेटे में विवाद के हालात बने रहते थे। रविवार रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ था।

ऐसे की पुलिस काे गुमराह करने की कोशिश

- पुलिस को गुमराह करने संदीप ने पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस घर के पीछे खड़े लोडिंग ऑटो में रख दिए थे। आरोपी ने घटना के बाद घर की खिड़की को भी खोल दिया था। पुलिस ने संदीप से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल कर लिया।

2 दिन पहले ही कर ली थी पिता की हत्या की प्लानिंग

आरोपी 7 महीने पहले इलाहाबाद गया था। वहां उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी, उसे संदीप ने 9 एमएम की पिस्टल देने के एवज में 30 हजार रुपए देने की बात कही। 5 महीने पहले वह युवक रायपुर आया और संदीप को रेलवे स्टेशन पर पिस्टल दे गया। संदीप ने बताया कि शनिवार को हुए विवाद के बाद उसने पिता को मारने का प्लान बनाया था। पिता को मारने के बाद मां ने भांजे को फोन कर दिया तो उसे भी मारना पड़ा।

ये घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचे

रावलमल जैन के नाती सौरभ ने  बताया कि उन्हें नानी सुरजी ने फोन कर कहा था कि नाना गिर गए हैं, तुम जल्दी घर आ जाओ। जैसे ही नाना के घर पहुंचा तो देखा नाना खून से लथपथ गलियारे में पड़े हैं। उसके बाद जब मैं नाना के बेडरूम में गया तो देखा कि नानी भी लहुलुहान पड़ी थीं। दोनों की मौत हो चुकी थी। मैंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।

कविता सुनाने लड़कियों को घर बुलाता था

पुलिस के मुताबिक, आरोपी संदीप कवि बनना चाहता था। वह देश में अलग-अलग जगह कवि सम्मेलन आॅर्गनाइज कराता था। कविता सुनाने के लिए वह लड़कियों को अक्सर घर पर भी बुलाता था।

पार्श्वनाथ तीर्थ स्थपित किया मणि का खिताब मिला

रावलमल मूल रूप से साजा के रहने वाले थे। 1966 में उन्होंने वीकली न्यूज पेपर छत्तीसगढ़ निकाला। 1979 में उन्होंने दुर्ग जिले के नगपुरा में पार्श्वनाथ तीर्थ की स्थापना की। आज पूरी दुनिया में नगपुरा एक जैन तीर्थ के तौर पर विख्यात है। रावलमल ने करीब 108 किताबें भी लिखीं हैं। उनके परिचितों ने उन्हें मणि का खिताब दिया था। रावलमल दुर्ग के राष्ट्रभाषा हिंदी प्रचार कमेटी के अध्यक्ष भी थे।

बुजुर्ग पति-पत्नी के अंतिम संस्कार में पहुंचे सीएम और एमपी

रावलमल जैन और सुरजी देवी का अंतिम संस्कार नगपुरा में किया गया। दोनों को मुखाग्नि पोते संयम (13) ने दी। अंतिम संस्कार के दौरान सीएम डॉ. रमन सिंह, सांसद अभिषेक सिंह, विधायक अरुण वोरा, मंत्री रमशीला साहू, सांसद ताम्रध्वज साहू समेत कई लोग मौजूद रहे।- पुलिस को गुमराह करने संदीप ने पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस घर के पीछे खड़े लोडिंग ऑटो में रख दिए थे। आरोपी ने घटना के बाद घर की खिड़की को भी खोल दिया था। पुलिस ने संदीप से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल कर लिया।


No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]