Post Page Advertisement [Top]



:रक्षाजी एवं दिलीपजी:
*जन्मदिवस एवं शादी की सालगिरह मुबारक हो*
        
क्युँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्युँ गम को बांट लेते है दोस्त।
ना रिश्ता खून का ना रिवाज से बंधा,
फिर भी जिन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त।।

*मिलनसारिता व सौम्य मुस्कान ओढे हुए, शासन व समाज के प्रत्येक कार्यो में सदैव अग्रणी और एक ऐसी शख्सियत, जिनकी व्याख्या के लिए शब्द भी कम पड़ जाये, ऐसे हमारे भाई श्रीमान दिलिपजी* को उनके *स्वर्णिम जन्मदिवस पर अंतर्मन की असीम गहराईयों से हार्दिक बधाई व शुभकामनाऐं।*
*सोने पर सुहागा रूपी दोहरी खुशी का अभिनंदन करते हुए श्री मेहताजी और हर कदम पर कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने वाली उनकी अर्धांगिनी* व उनके दिल की धड़कन हमारी भाभीजी *रक्षाजी सुंदेशा मेहता* को मंगल परिणय की *25वीं सालगिरह पर बहुत-बहुत बधाइयाँ।* ईश्वर उनकी जोड़ी को सदा यूँ ही खुश रखे।
   


   *श्रीपाल मुणोत , ज्योति मुणोत, श्रेय मुणोत*
             *गोडवाड ज्योती* 

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]