मुंबई/गोडवाड ज्योति: श्री मुछाला महावीर मंडल अँधेरी (घाणेराव) का 10वां स्नेह सम्मेलन व क्रिकेट मैच प्रतियोगिता MMMA CUP 2018 का आयोजन श्री कल्पेशजी की अध्यक्षता में दिनांक 02/03/18 को अँधेरी के हाइलैंड टाइगर टर्फ में किया गया, जिसमें पुरुष टीम से हिंगड़ स्ट्राइकर्स और महिला टीम से कोठारी क्वींस ने अपने धुआंधार प्रदर्शन से विजेता टीम का ऐतिहासिक ख़िताब हासिल करने में कामयाब रहे| सम्पूर्ण समारोह के लाभार्थी ओसिया हेरिटेज थे| उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मंडल द्वारा वरिष्ठ नागरिको को कश्मीर, केरला, कुल्लू मनाली, नेपाल व यूरोप के लिये पर्यटन का आयोजन किया जा चुका है।
इस मैच में 150 खिलाडियों की कुल 12 टीमों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया, जिसमें 8 पुरुषो की टीम और 4 महिलाओं की टीम थी। सुबह राष्ट्र गान पश्चात खिलाडियों का हौसलाअफजाई करने के बाद 12.30 से मैच की शानदार शुरुआत हुई, जिसने पूरे दिन खेल का रोमांच बनाये रखा| विशेष रूप से सीनियर सिटीजन ने भी टर्फ पर क्रिकेट का आनंद लिया। साथ ही शाम 4 बजे से आयोजित स्नेह सम्मेलन में उल्लासपूर्वक सपरिवार पधारे सदस्यों ने अँधेरी की जमीन पर घाणेराव का नजारा करवा दिया| इस अवसर पर कुल 300 से अधिक लोगों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा को चार चाँद लगा दिया| कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश परमार, कौशिक कोठारी, रोहित कोठारी, नितेश परमार, धर्मेंद्र मेहता, नरेश कोठारी, रितेश हिंगड़, सतीश कोठारी, धीरज मोडनगोता, मितेश कोठारी, भाविक कोठारी, सुनील कोठारी, राजू कोठारी आदि पदाधिकारियों का सहयोग रहा| कार्यक्रम समापन पर अध्यक्ष कल्पेशजी सराफ एवं सचिव जितेंद्रजी खिंचा ने समारोह के लाभार्थी, सहयोगी, खिलाडियों, मेहमानों का आभार प्रकट किया|
No comments:
Post a Comment