Post Page Advertisement [Top]


मुंबई/ गोडवाड ज्योति: कला, खेल एवं संस्कृति का मुंबई का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन ‘खेलो इंडिया’ मंगलवार से शुरू हो गया। ‘खेलो इंडिया’ में पहले दिन ही करीब साढ़े तीन सौ परिवारों के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर एक नया कीर्तिमान कायम किया। मलबार हिल भाजपा एवं लोढ़ा फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस ‘मेगा स्पोर्ट्स व कल्चरल इवेंट‘ को पहले दिन से ही जबरदस्त प्रतिसाद मिलने पर विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने लोगों का आभार जताया है। ‘खेलो इंडिया’ में करीब 30 हजार से भी ज्यादा लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। ‘खेलो इंडिया’आगामी 1 मई तक चलेगा।


गिरगांव चौपाटी स्थित मफतलाल स्वीमिंग कॉम्प्लेक्स में करीब 500 से भी ज्यादा लोगों की उपस्थिति में इस्कॉन के प्रेसिंडेंट गोविंद दास ने ‘खेलो इंडिया’ का उदघाटन किया। मलबार के विधायक लोढ़ा ने विश्वास व्यक्त किया कि कुल 22 दिवसीय इस आयोजन के दौरान होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में करीब 30 हजार से भी ज्यादा लोग भाग लेंगे। इस अवसर पर विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। वालकेश्वर की नगरसेविका ज्योत्सना मेहता, ताड़देव की नगरसेविका सरिता पाटील, गिरगांव की नगरसेविका डॉ. अनुराधा पोतदार एवं खेतवाड़ी की नगरसेविका मीनल पटेल भी विशेष रूप से उपस्थित थीं। खेलो इंडिया’ के उदघाटन अवसर पर मलबार हिल बीजेपी की अध्यक्ष श्वेता मांजरेकर, इस्कॉन के केशवचंद्र प्रभुजी, कृष्णचंद्र प्रभुजी,परमप्रकाश प्रभुजी सहित दक्षिण मुंबई भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष शरद चिंतन भी उपस्थित थे।


‘खेलो इंडिया’ में अगले बीस दिन तक सभी ऊम्र वर्ग को लोगों के लिए चेस, बॉक्सिंग, शॉट पुट, लॉग जंप, तायक्वांडो, टेबल टेनिस, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, स्वीमिंग, बैडमिंटन, 100 मीटर स्प्रिंट, कैरम,कबड्डी, ग्रुप डांस, गीता पठन, हास्य स्पर्धा, गायन प्रतियोगिता, हेल्दी बेबी, प्लांट शो आदि के साथ-साथ महिलाओं के लिए खास तौर से पाक कला, मेहंदी, कबड्डी एवं रंगोली प्रतियोगिताओं के आयोजन होंगे। सामाजिक जुड़ाव बढ़ाने एवं प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से लोढ़ा फाउंडेशन द्वारा आयोजित खेल, कला एवं संस्कृति की विभिन्न प्रतियोगिताओं के इस सबसे बड़े आयोजन के समापन पर मातृवंदना का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]