Post Page Advertisement [Top]


सुमेरपुर/बाली/रानी | गोडवाड़ क्षेत्र में गुरुवार को दोपहर 3.14 बजे तेज धमाके की आवाज आई। जानकारी के अनुसार धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि घरों के दरवाजे, खिड़कियां हिलने लगे व बर्तन नीचे गिर गए तथा लोग घरों से बाहर आ गए। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार धमाकों से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। वहीं इस संबंध में रानी तहसीलदार जगदीशसिंह आशिया ने बताया कि धमाके के साथ कंपन भी महसूस किया गया।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]