
आगरा/जयपुर/ गोडवाड ज्योति
उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बुधवार शाम को आए तेज तूफान ने जमकर तबाही मचाई। इस कुदरती आपदा में दोनों राज्यों में अब तक 42 लोगों की जान जा चुकी है। सबसे अधिक मौतें बच्चों की हुई हैं, जो घरों की दीवारें ढहने से मलबे में दब गए। बता दें कि इस तूफान की वजह से आगरा में ताजमहल को नुकसान उठाना पड़ा। दुनिया के अजूबों में से एक ताजमहल के दक्षिण और रॉयल गेट्स की पत्थर की मीनारें टूट गईं।
यूपी में आंधी-बारिश से सबसे ज्यादा असर आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद में देखने को मिला। वहीं, राजस्थान में इसकी जद में भरतपुर और धौलपुर रहे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'सबसे अधिक मौतें घरों की दीवारें ढहने से हुईं। उस वक्त लोग गहरी नींद में थे, इस वजह से इतनी क्षति हुई। इस आपदा में करीब 200 लोग जख्मी हो गए और 600 से अधिक बिजली के खंभे उखड़ गए।'
पिछले कुछ साल की सबसे बड़ी आंधी
यूपी के आगरा में 14 लोगों की मौत हुई तो मथुरा और फिरोजाबद में चार-चार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। राजस्थान के धौलपुर और भरतपुर में 14 लोगों को मौत हुई, जिनमें पांच बच्चे शामिल हैं। यूपी डायल 100 के इंचार्ज देवेंद्र पाल सिंह ने बताया, 'लखनऊ मुख्यालय में कम्यूनिकेशनल चैनल को फिर से चालू करने के लिए टीम पूरी कोशिश में जुटी है। पिछले कुछ सालों में यह सबसे बड़ी आंधी थी और इससे जानमाल काफी नुकसान पहुंचा। करोड़ों की संपत्ति की भी क्षति हुई है।'

फसल को भारी नुकसान
मथुरा जनपद में गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन के अनुसार, फरह ब्लॉक के एक गांव में मकान की छत गिर जाने से परिवार के तीन बच्चों करण, विशाखा और बिट्टू की मलबे में दबकर मौत हो गई। गांव के ही अंतर सिंह के मकान से पानी की टंकी आंगन में गिरने के कारण उनकी पत्नी रेशम (70) की मौत हो गई। बारिश और ओले पड़ने से जनपद के गांवों में गेहूं सहित अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचा।

आईपीएल मैच पर असर
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर सहित प्रदेश के कई स्थानों पर अंधड़ से जीवन प्रभावित हुआ है। जयपुर में अंधड़ के साथ बारिश होने की वजह से सवाई मान सिंह स्टेडियम में आईपीएल क्रिकेट मैच करीब दो घंटे तक रोकना पड़ा। राजधानी जयपुर के कई इलाकों में बिजली गुल रही।
रेलमार्ग बाधित
दिल्ली-आगरा रेलमार्ग पर ओवरहेड इलेक्ट्रिसिटी लाइन टूटने से अप और डाउन रेलमार्ग बाधित हो गया। करीब दो दर्जन ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ। ओले पड़ने से मोरों सहित बड़ी संख्या में पक्षियों के हताहत होने की सूचना है। जिला अधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने सभी तहसीलों के उप-जिलाधिकारियों को फसल के नुकसान का सर्वे कर शीघ्र रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment