Post Page Advertisement [Top]



मुंबई/ गोडवाड ज्योति: मुंबई जैन पत्रकार संघ की ओर से पारितोषिक समारोह का आयोजन किया गया गौरतलब है की हर साल उत्कृष्ट जैन पत्रकारों को पारितोषिक देकर सम्मानित करता है। इस कार्यक्रम की शुरूआत में मेहमानों द्वारा दीप प्रागट से किया गया। संस्था के प्रमुख भूपेंद्रभाई मेहता ने मेहमानों का परिचय दिया। उसके बाद उप-प्रमुख जयंतिलाल शाहने संस्था का परिचय देते हुए पत्रकारों की परिस्थिति के बारे में जैन समाज को जानकारी दी।

समारोह के प्रमुख मनीषभाई शाह, प्रमुख अतिथि शार्दुल शाह और मणिलक्ष्मी जी के भरतभाई शाह द्वारा श्री कांतिलाल सेठ, श्रीमती सुबोधीबेन मसालीया, जादवजी कानजी बोरा, श्रेणिक मफतलाल विदाणी-सुरत, श्रीमती भारतीबेन शाह, श्रीमती भारती दिपकभाई मेहता-राजकोट, कोकिलाबेन शाह एवं जन्मभूमि अखबार के वरिष्ठ पत्रकार मणिलालभाई गाला का अवॉर्ड, शाल और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।


इस संस्था के पत्रकार जेठालाल शाह को स्वतंत्रय सैनिक के लिए राष्ट्रपति अर्वार्ड मिलने पर सम्मानित किया गया। बाबुलाल जैन (उज्जवल) को चालीस साल से चारों संप्रदाय की चातुर्मास यादि प्रकाशित करने के लिए गिनिस बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिलने पर सम्मानित किया गया। डॉ. अरूणाबेन पारेख ज्योतिषशास्त्र में पीएचडी प्राप्त करने के लिए और मुंबई यूनिवर्सिटी में पत्रकारत्व में प्रथम क्रमांक आने पर डॉ. धनपाल जैन को सम्मानित किया गया। आभार विधि प्रशांत झवेरी ने किया और कार्यक्रम संचालन डॉ. अरूणाबेन पारेख और जयंतिलाल शाह के द्वारा सम्पन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]