Post Page Advertisement [Top]


अजमेर रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम दिल्ली सराय रोहिला से बांद्रा तक जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस के एक कोच में करंट फैल गया। करंट के संपर्क में आने से एक यात्री की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। कोच में सवार सभी यात्रियों को करंट का झटका महसूस हुआ। हादसे से अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के सभी कोच से यात्री घबराकर नीचे उतर आए।

- रेल यात्रियों ने रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा मचा दिया।

- यात्रियों के आक्रोश के मद्देनजर जीआरपी और आरपीएफ का जाप्ता मौके पर तैनात कर दिया गया।


- जीअारपी डीएसपी अदिति कांवट और आरपीएफ कमांडेंट भवप्रीत ने आक्रोशित यात्रियों से बातचीत कर उन्हें समझाइश की कोशिश की, लेकिन यात्री हंगामा मचाते रहे। ट्रेन करीब तीन घंटे बाद रवाना हो सकी।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]