Post Page Advertisement [Top]


हाइलाइट्स
उन्नाव गैंगरेप प्रकरण से बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व नाराज।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरोपी विधायक को दिया सरेंडर करने का आदेश।
पुलिस ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर FIR दर्ज कर ली है।
पीएम मोदी यूपी की जमीनी हकीकत जानने के लिए विधायकों से फोन पर बात करेंगे।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी सीएम योगी ने मामले की पूरी जानकारी दे दी है।

उन्नाव गैंगरेप मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर शिकंजा कस गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार रात विधायक को सरेंडर करने का आदेश दिया था और गुरुवार को विधायक पर पुलिस ने FIR भी दर्ज कर ली है।

कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ पुलिस ने धारा 363, 366, 376 ,506 और पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया है। विधायक पर एफआईआर दर्ज किए जाने पर पीड़िता के चाचा ने कहा, 'हां, हमें खुशी है कि कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। यदि पहले ही यह कार्रवाई हो जाती तो आज मेरे भाई (पीड़िता के पिता) जिंदा होते।'

राज्य सरकार साथ ही इस मामले की जांच सीबीआई को भी सौंपने की तैयारी कर चुकी है। यूपी के प्रधान सचिव (सूचना) ने कल बताया था कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी। उधर, पीएम नरेंद्र मोदी भी राज्य की जमीनी हकीकत जानने के लिए विधायकों से फोन पर बात करेंगे। बता दें कि कुलदीप सेंगर कल रात को एसएसपी आवास पर सरेंडर करने को पहुंचे थे, लेकिन हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद बिना सरेंडर किए वहां से लौट गए।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]