Post Page Advertisement [Top]



मुंबई| डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर होता जा रहा है। गुरुवार को भारतीय करंसी अब तक के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। सुबह रुपया 28 पैसे की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 68.89 रुपये के स्तर पर खुला । यह रुपये में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। हालांकि बाद में रुपये की स्थिति में मामूली सुधार हुआ और फिलहाल यह 68.82 के स्तर पर है।

बुधवार को रुपया 68.61 के स्तर पर बंद हुआ था। इस कमजोरी के साथ ही रुपया 69 के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंचने के करीब है। इससे पहले रुपया कभी भी डॉलर के मुकाबले 69 के पार नहीं पहुंचा है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]