Post Page Advertisement [Top]



पीएनबी बांक को करोड़ों की चपत लगाने वाले नीरव मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान के जैसलमेर स्थित 52.80 करोड़ रुपए की विंड फार्म प्रॉपर्टी अटैच कर दी है। ईडी सूत्रों के अनुसार ये प्रॉपर्टी हीरे के व्यापारी नीरव मोदी से ही संबंधित है।


जानकारी के अनुसार इस प्रॉपर्टी को अटैच करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश के तहत नीरव से संबंधित 9.6 मेगावाट क्षमता की कई विंड मिल वाली प्रॉपर्टी को सीज किया जा सकता है। ये विंड मिल सोलर एक्सपोर्टस, स्टेलर डायमंडस, डायमंड आरयूएस, मैसर्स नीशाल मर्केंडाइज प्रा.लि. द्वारा संचालित है। ये कार्रवाई अर्थशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की गई है।

नीरव मोदी पर पीएनबी बैंक घोटाले को लेकर जांच कर रहा है, जिसमें नीरव पर मनी लाउंड्रिंग का आरोप है। पंजाब नेशनल बैंक ने कहा था कि नीरव 11 हजार 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का घपला कर विदेश भाग गया। नीरव से जुड़े तीन फर्म, मे. डायमंड्स आर यूएस, मे. सोलर एक्सपोर्ट्स, मे. स्टेलर डायमंड्स ने बैंक को संपर्क कर बायर्स क्त्रस्ेडिट की मांग की थी, जिससे वे अपने विदेश के कारोबारियों को भुगतान कर सकें। शिकायत के मुताबिक नीरव मोदी, निश्चल मोदी, अमी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी इन फर्म में पार्टनर थे।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]