
जयपुर/ गोडवाड ज्योति: डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, राजस्थान ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है| इस भर्ती में करीब 6048 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसमें लेबोरेट्री असिस्टेंट और नर्स ग्रेड-2 के पद शामिल है|
लेबोरेट्री असिस्टेंट भर्ती में 1534 लेबोरेट्री असिस्टेंट पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों की पे-स्केल 14600 रुपये होगी| इन सभी पदों को आरक्षण के आधार पर विभाजित किया गया है| इन पदों के लिए 18 से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं| आवेदन करने के लिए जनरल उम्मीवारों को 500 रुपये, ओबीसी, एसटी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस का भुगतान करना होगा| आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून 2018 है और उम्मीदवारों का चयन अकेडमिक मेरिट के आधार पर किया जाएगा| नर्स ग्रेड-2 भर्ती के लिए 4514 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा| इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास के साथ जीएनएम कोर्स किया होना आवश्यक है| वहीं भर्ती में 18 से 40 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं| आवेदन के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये फीस का भुगतान करना होगा| आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जून 2018 है| इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जन सेवा केंद्र, ई-मित्र पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं|
No comments:
Post a Comment