Post Page Advertisement [Top]

जोधपुर/ गोडवाड ज्योती: ‘चिट्ठी आई है’ गीत से प्रसिद्धि पाने वाले मशहूर ग़ज़ल गायक पंकज उधास के जोधपुर आगमन पर डाक विभाग की तरफ से राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने उन्हें ‘माई स्टैम्प’ भेंट कर सम्मानित किया। 12 डाक टिकटों के इस माई स्टैम्प पर हवा महल के साथ पंकज उधास की तस्वीर लगाई गई है। जिस चिट्ठी पर गाये गीत ने पंकज उधास को एक पहचान दी, उसी चिठ्ठी वाले डाक विभाग द्वारा अपने ऊपर पर्सनलाइज्ड डाक टिकट पाकर पंकज उधास काफी हर्षित हुए और डाक विभाग का आभार व्यक्त किया।


1982 के बाद पहली बार जोधपुर आये पंकज उधास ने चिट्ठियों के बदलते चलन पर कहा कि हम सब ई-मेल के जमाने में जी रहे हैं पर चिट्ठियों का अपना एक अलग अंदाज है, एक अपना रंग है। गौरतलब है कि पंकज उधास को फिल्म नाम में गायकी से प्रसिद्धि मिली, जिसमें उनका एक गीत चिठ्ठी आई है काफी लोकप्रिय हुआ था। उसके बाद से उन्होंने कई फिल्मों के लिए एक पार्श्व गायक के रूप में अपनी आवाज दी|

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]