Post Page Advertisement [Top]


जेतारण। बर कस्बे में बारिश के बाद सड़क किनारे आशियाना बनाकर रहने वाले लोगो के घर जलमग्न हो गया। झोपड़ों में पानी भर गया। इसमें गौरव पथ भी एक कारण रहा। लोगो के घरों में नालों का गंदा बरसाती पानी घुस गया।

ग्राम बर में मेगड़दा रोड़ पर मेहनत मजदूरी करके अपना पेट पालने वाले गाडोलिया लोहारों के परिवार पर बरसात मुसीबत लेकर इस कदर आई की झोपड़ों में पानी घुस गया।इस आफत में गौरव रॉड का भी ,कारण रहा। ठेकेदार ने गौरव पथ बनाने के बाद पानी निकासी की कोई सुविधा नही की, जिससे सड़क की ऊचाई ज्यादा होने से बरसाती पानी निकल नही सका। वही गंदे पानी के नालो का भी पानी इनके आशियानों में घुस गया,जिससे इन परिवारो का घरेलु सामान भी बरसाती पानी से भीग गया। ,घरो में पानी भरने से गाडोलिया लोहारों के लोग काफी परेशान और चिंतित भी हैं। मौके पर किसी ने भी इन परिवारो की कोई सुध नही ली है, फिलहाल जमा पानी को बाल्टियों से बाहर निकालने का अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं,l

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]