Post Page Advertisement [Top]


नई दिल्ली/ गोडवाड ज्योति: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बीएसएफ सेक्टर उत्तर डीआईजी जोधपुर निवासी अमित लोढा को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में देश की आंतरिक सुरक्षा में उनकी बहादुरी और योगदान के लिए गैलेन्ट्री के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के हाथों सम्मानित किया गया। गृहमंत्री ने बीएसएफ क्षेत्र के दक्षिण कमांडेंट एस एस दाबास को मेधावी सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी दिया।

बिहार कैडर के आईपीएस, लोढा 2008 में बेगूसराय में एसपी थे और उस समय बिहार के कई इलाकों में माओवादियों का आतंक था। उन्हें 28 मार्च, 2008 को जानकारी दी गई थी कि माओवादी क्षेत्र के कमांडर दयानंद मालकर सरोज गांव में छिपा रहे थे। लोढा अपनी टीम के साथ गए और उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन मालकर ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। लोढ़ा ने किसी भी नागरिक को घायल किए बिना नक्सलियों पर हमला किया। नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया और उन्होंने 12 नक्सलियों को गिरफ्तार कर हथियार और गोला बारूद की भारी कैश बरामद की।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]