Post Page Advertisement [Top]

,.

2 जुलाई 2018 राशिफल: जुलाई का पहला सोमवार इन 5 राशियों के लिए रहेगा खास, जानें अपना राशिफल



श्री नाकोडा भैरवाय नमः  
मेष (Aries):तनाव का तबियत पर खराब असर हो सकता है। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फंसने से सावधान रहें। बच्चों से मिली ख़ुशखबरी दिन बना सकती है। प्यार का बुखार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। आज सोच-समझकर कदम बढ़ाने की जरूरत है, जहां दिल की बजाय दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें। आज बच्चों के साथ समय बिताकर आप कुछ सुकून भरे पल जी सकते हैं।



वृष (Taurus):स्वास्थ्य का ध्यान रखें और चीज़ों को व्यवस्थित करें। चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में फंसने से बचें, निवेश करने में काफ़ी सावधानी बरतें। रिश्तेदारों से अचानक तोहफ़ा मिल सकता है, लेकिन पूरी संभावना है कि वे इसके बदले में आपसे कुछ चाहते हों। आज आप अपने प्रिय की बेजा मांगों को पूरा करने से बचिए। सफर के लिए दिन ज्यादा अच्छा नहीं है। ऐसा लगता है कि आपका जीवनसाथी आपसे निराश है और आपको यह बात मालूम होने वाली है। स्वयं के लिए अच्छा समय निकालना बढ़िया रहेगा। आपको इसकी सख़्त जरूरत भी है। यदि आप अपने मित्रों को इसमें सहभागी बनाएं, तो आनन्द दोगुना हो जाएगा।



मिथुन (Gemini):परेशानियों के बारे में सोचते रहने और तिल का ताड़ करने की आपकी आदत आपके नैतिक ताने-बाने को कमज़ोर कर सकती है। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी, लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। आपका अड़ियल रवैया घर पर लोगों के दिलों को चोट पहुंचा सकता है, यहां तक कि नजदीकी दोस्त भी आहत हो सकते हैं। आपके प्रिय की खराब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं। आज का दिन वाकई जी भरकर पार्टी करने के लिए बढ़िया है, इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन किसी भी चीज की अति से हमेशा बचना चाहिए, नहीं तो सेहत खराब होने के आसार हैं।



कर्क (Cancer):अपने वजन पर नजर रखें और जरूरत से ज्यादा खाने से बचें। चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में फंसने से बचें, निवेश करने में काफ़ी सावधानी बरतें। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा, जो आपको तनाव दे सकता है। आज प्यार के नजरिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आपका जीवनसाथी रोज़ाना की जरूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है, जिसके चलते आपका मन उदास होने की संभावना है। अकेलेपन को अपने ऊपर हावी न होने दें, इससे बेहतर होगा कि आप कहीं घूमने के लिए निकल सकते हैं।



सिंह (Leo):आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। गलतफहमी या कोई गलत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है। दोस्तों के साथ आप बेहद मज़ेदार समय गुज़ार सकते हैं। साथ ही ऐसी जगहों पर जाने की भी संभावना हैं जहां नए लोगों से मुलाक़ात हो सके।



कन्या (Virgo):जीवन-साथी ख़ुशी की वजह साबित होगा। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। बच्चे की पढ़ाई के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस समय जो समस्याएं आपको झेलनी पड़ रही हैं, वे क्षणिक हैं और समय के साथ वे ख़ुद-ब-ख़ुद खत्म हो जाएंगी। रोमांस में अपने दिमाग का उपयोग भी करें, क्योंकि प्यार हमेशा अन्धा होता है। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। आपका जीवनसाथी आप पर शक कर सकता है, जिसके चलते आपका दिन उतना अच्छा नहीं रहेगा। दोस्त अकेलापन दूर करने के सबसे अच्छे माध्यमों में से एक हैं। दोस्तों के साथ समय बिताकर आज के दिन आप बेहतरीन चीज में समय निवेश कर सकते हैं।


तुला (Libra):किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-खासा मुनाफा देंगे। शाम के वक़्त अचानक मिली कोई अच्छी खबर पूरे परिवार की ख़ुशी और उत्साह की वजह साबित होगी। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। जरूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। आपके जीवनसाथी की ओर से मिला कोई ख़ास तोहफ़ा आपके खिन्न मन को ख़ुश करने में काफ़ी मददगार साबित होगा। आज की शाम दोस्ती के नाम – कहीं बाहर आप अपने दोस्तों के साथ वक़्त का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं, लेकिन सेहत के लिहाज से जरा संभलकर रहें।



वृश्चिक (Scorpio):ठूंस-ठूंस कर खाने और ज्यादा कैलोरी की चीज़ें खाने से बचिए। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियां सभी को ख़ुश रखेंगी। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है। जरूरत से ज्यादा सोना आपकी ऊर्जा को खत्म कर सकता है। इसलिए पूरे दिन ख़ुद को सक्रिय रखें।



धनु (Sagittarius):दबी हुई समस्याएं फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुंचाएंगे। आपका मूडी रवैया आपके भाई का मिजाज खराब कर सकता है। स्नेह के बंधन को बनाए रखने के लिए आपको परस्पर सम्मान और विश्वास पैदा करने की जरूरत है। प्यार के मामले में आज आप गलत समझे जा सकते हैं। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। आधुनिक दौर का मंत्र है, जमकर काम करें और उससे भी ज्यादा जमकर पार्टी करें। लेकिन इतना भर याद रखें कि जरूरत से ज्यादा पार्टी भी सेहत को नासाज कर सकती है।



मकर (Capricorn):गर्दन/कमर में लगातार दर्द परेशान कर सकता है। इसे नजरअंदाज न करें, ख़ास तौर पर जब इसके साथ कमज़ोरी भी महसूस हो रही हो। आज के दिन आराम करना बहुत अहम है। वित्तीय अनिश्चितता आपको मानसिक तनाव दे सकती है। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियां निकालने की आदत को नजरअन्दाज करें। उपहार/भेंट वग़ैरह भी आज आपके प्रिय का मूड बदलने में नाकाम रहेंगे। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। मुमकिन है कि यह आपके वैवाहिक जीवन के सबसे खराब दिनों में से एक हो। सफलता-प्राप्ति के लिए स्वप्न देखना बुरा नहीं है, परन्तु हमेशा दिवास्वप्न में खोये रहना आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।



कुंभ (Aquarius):ध्यान रखें कि आप क्या खा रहे हैं। बाहर के खाने से बचिए। फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर जरूरत से ज्यादा खर्च करने से बचें। कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज्यादा करने का वादा कर देते हैं। ऐसे लोगों को भूल जाएं जो सिर्फ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते। मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है।




मीन (Pisces):बच्चों के साथ आप सुकून पाएंगे। बच्चों की यह क्षमता क़ुदरती है और न केवल आपके परिवार के बच्चों में, बल्कि हर बच्चे में यह गुण होता है। वे आपको सुकून और राहत दे सकते हैं। जेवर और एंटीक में निवेश फायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज्यादा सावधानी बरतें। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]