जयपुर. गुरुवार को हुई बारिश के बाद शुक्रवार को राजस्थान के कई शहरों का पारा गिरा। देररात भी राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। बारिश के बाद बीती रात जयपुर का न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट देखने को मिली। जिसके बाद जयपुर का तापमान 23.5 डिग्री रिकोर्ड किया गया। वहीं 45.7 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं जोधपुर में 26.5 डिग्री, चूरू में 23.3 डिग्री और उदयपुर में 24.7 डिग्री रिकोर्ड किया गया।
- मौसम विभाग की के अनुसार प्रदेश में अगले तीन दिन तेज बारिश की चेतावनी है। वहीं शुक्रवार सुबह राजधानी जयपुर मे मौसम साफ रहा। वहीं चूरू में करीब साढ़े तीन घंटे तक लगातार बारिश हुई। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिली। इसके अलावा बारां जिले के छबड़ा में 196 मिमी यानी 8 इंच बारिश दर्ज की गई। कोटा-बीना रेलवे लाइन पर गेट संख्या 177 पर घट्टी गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। इससे तीन घंटे तक ट्रेनों का संचालन बंद रहा। गुरुवार शाम राजधानी जयपुर में 2 घंटे में 2 इंच बारिश हुई। बारिश से शाम 7 बजे तापमान में करीब 5 डिग्री की कमी दर्ज की गई।
यहां हुई बारिश
शहर रिकॉर्ड बारिश
अजमेर 0.7 एमएम
चूरू 94.6 एमएम
जयपुर 45.7 एमएम
पिलानी 6.8 एमएम
सीकर 40.0 एमएम
कोटा 7.0 एमएम
बूंदी 2.0 एमएम
बीती रात का तापमान
शहर न्यूनतम तापमान
अजमेर 24.6 डिग्री
अलवर 27.4 डिग्री
जयपुर 23.5 डिग्री
पिलानी 26.3 डिग्री
सीकर 21.5 डिग्री
कोटा 25.5 डिग्री
बूंदी 26.5 डिग्री
अजमेर 0.7 एमएम
चूरू 94.6 एमएम
जयपुर 45.7 एमएम
पिलानी 6.8 एमएम
सीकर 40.0 एमएम
कोटा 7.0 एमएम
बूंदी 2.0 एमएम
बीती रात का तापमान
शहर न्यूनतम तापमान
अजमेर 24.6 डिग्री
अलवर 27.4 डिग्री
जयपुर 23.5 डिग्री
पिलानी 26.3 डिग्री
सीकर 21.5 डिग्री
कोटा 25.5 डिग्री
बूंदी 26.5 डिग्री
No comments:
Post a Comment