सोजत की लौहार कॉलोनी में घरों में घुसा पानी : मानसून सीजन की पहली ही बारिश में प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोल कर रख दी। स्थिति यह हो गई कि लौहार कॉलोनी में घरों में दो-दो फुट पानी भर गया। पानी के निकासी के लिए फोरलेन के दोनों तरफ जो नाला बनाया वो पूरी तरह फेल हो गया। नाले में पानी आया ही नहीं व मोड भट्टा सर्किल के पास सर्विस लाइन व हाईवे के बीच पानी भर गया। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। यहीं हालात पारम्परिक रूप से हाई स्कूल रोड पर भी बने रहे।
स्कूल के पास नाले का निर्माण नहीं होने के साथ पर्याप्त मात्रा में नाले की सफाई के अभाव में पानी भर गया। जिससे विद्यार्थियों को दो-दो फुट पानी में होकर स्कूल जाना पड़ा। इतना ही नहीं बारिश शुरू होते ही पूरे शहर की बिजली बंद हो गई। यह करीब 6 घंटे बंद रही।
जैतारण, रायपुर व सोजत में रात को हुई बारिश, सोजत में कई घरों में घुसा पानी
इन बांधों पर हुई बारिश
सरदार समंद बांध : 85 एमएम
जवाई बांध : 4 एमएम
सिंदरू बांध : 13 एमएम
मीठड़ी बांध : 2 एमएम
दांतीवाड़ा बांध : 7 एमएम
सादड़ी बांध : 5 एमएम
कंटालिया बांध : 13 एमएम
सिरियारी बांध : 13 एमएम
हेमावास बांध : 33 एमएम
बाणियावास बांध : 26 एमएम
रायपुर लूणी बांध : 38 एमएम
गिरीनंदा बांध : 8 एमएम
खारडा बांध : 75 एमएम
गिरोलिया बांध : 48 एमएम
राजसागर चौपड़ा बांध : 20 एमएम
गजनी बांध : 20 एमएम
कहां-कितनी बारिश
सोजत 112 एमएम
पाली 52 एमएम
रायपुर 45 एमएम
जैतारण 24 एमएम
मारवाड़ जंक्शन 15 एमएम
बाली 11 एमएम
रोहट 10 एमएम
रानी 5 एमएम
देसूरी 5 एमएम
सुमेरपुर 4 एमएम
पिछले दो दिनों का पारा
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
12 जुलाई 36.0 29.0
13 जुलाई 32.0 25.0
रायपुर के दीपावास बांध, रोहट के खारडा सहित कई बांधों में पानी की आवक शुरू हुई
सीजन की सबसे तेज बारिश से दिन व रात के पारे में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई
बारिश शुरू होते ही जिले में कई स्थानों पर बिजली बंद हो गई, यह 6 या 7 घंटे से आई
बर. बारिश के बाद लीलड़ी नदी पार करते ग्रामीण व बच्चे।
मगरांचल में हुई तेज बरसात से बहने लगे नदी-नाले
बर. अरावली पर्वतमालाओं सहित क्षेत्र में हुई तेज बरसात के बाद शुक्रवार को नदी-नाले बहने लगे। मगरांचल क्षेत्र में हुई तेज बारिश के बाद मेघड़दा की लीलड़ी व काणुजा की नदी तेज वेग से बहने लगी। अलसुबह नदी आने की सूचना मिलते ही नदी देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीण महिलाओं ने नदी के आगमन पर मंगलगीत गाकर स्वागत किया। क्षेत्र में हुई बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे। तेज नदी के बहाव के कारण मेघड़दा-भैरू का नाका मार्ग बाधित रहा। कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्र मेघड़दा, मेसिया, मालनी, काणुजा,चक दीपावास,झाला की चौकी,धोलीधेड़,बिराठियां कलां, बिराठियां खुर्द ,दीपावास,हाजीवास,रेलड़ा, रातडिया, गिरी,खेड़ा मामावास,खोखरी सहित कई स्थानों पर बरसात हुई।
रोहट : खारडा बांध में पानी की आवक शुरू
रोहट. उपखंड क्षेत्र के झीतड़ा, मंडली दर्जियान, माडपुरिया, इंद्रो का की ढाणी, काला पीपल की ढाणी, पिपलिया की ढाणी, बागडिय़ा आदि गांवों में गुरुवार देर रात 2.30 से 4 बजे तक बारिश हुई। खारडा बांध में पानी की आवक होने से किसानों के चेहरों पर खुशी लौट आई। वहीं अरटिया, भाकरीवाला, सांवलता कलां, सांवलता खुर्द, कलाली, रामपुरा, रोहट आदि गांवों में हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आई। गुरुवार रात हुई बारिश से मंडली दर्जियान, इंद्रोका की ढाणी, बागडिय़ा आदि गांवों में बारिश से तालाबों व नाडिय़ों में पानी की आवक हुई।
देसूरी क्षेत्र में बरसात होने से किसानों को मिली राहत
घाणेराव/देसूरी. पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी से गुरुवार की रात्रि में ग्रामीणों को राहत मिली। क्षेत्र में रात दो बजे बरसात शुरू हुई, जो सुबह छह बजे तक होती रही। वहीं बरसात होने से किसानों को राहत मिल गई। वहीं शुक्रवार को दिनभर बादल छाए रहे।
आगे क्या
जिले में गुरुवार रात से मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया। वहीं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक जिले में बादल छाए रहेंगे व बारिश की संभावना रहेगी।

No comments:
Post a Comment