Post Page Advertisement [Top]



जोधपुर। कई कानूनी अड़चनों के बाद सूर्यनगरी में परफोर्म करने की सपना चौधरी को मिली अनुमति के बावजूद अब इस आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे है। शहर के रावण का चबूतरा मैदान पर पांच जुलाई को प्रस्तावित सपना चौधरी के कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग को लेकर करणी सेना और शिवसेना के एक धड़े ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। वहीं कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सपना के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने के लिए भारी-भरकम राशि की मांग कर रखी है। जबकि आयोजक अभी तक इस राशि का व्यवस्था नहीं कर पाए है। दूसरी तरफ आयोजन स्थल पर अभी तैयारियां भी अंतिम रूप नहीं ले पाई है। एक के बाद एक बाधा...

- हरियाणा की प्रसिद्ध डांसर सपना चौधरी का जोधपुर में प्रस्तावित प्रोग्राम शुरू से ही विवादों में रहा है। पहले सुरक्षा कारणों से पुलिस प्रशासन ने शहर में ऐसे आयोजन की अनुमति देने से इनकार कर दिया। इसे लेकर इस प्रोग्राम के आयोजन से जुड़े शिवसेना के एक नेता सम्पत पूनिया ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। कई सुनवाई के पश्चात हाईकोर्ट ने दो दिन पूर्व पुलिस को इस आयोजन के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने का आदेश दिया। इसके बाद लग रहा था कि जोधपुर में सपना चौधरी के प्रोग्राम की राह की सारी अड़चने दूर हो चुकी है, लेकिन इस आयोजन को लेकर कई दिक्कतें खड़ी हो गई है।

- सपना के कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ेगा। निजी कार्यक्रम होने के कारण पुलिस ने इसके लिए भारी भरकम राशि की मांग कर रखी है। दूसरी तरफ आयोजकों के पास इतना पैसा है नहीं। वे कल रात से पैसे की व्यवस्था में जुटे है। दूसरी तरफ आयोजन स्थल पर अभी तक तैयारियां भी अंतिम रूप नहीं ले पाई है। यदि आयोजक तय समय तक पैसा जमा नहीं करवा पाए तो पुलिस आयोजन की अनुमति को रद्द भी कर सकती है। वहीं सपना चौधरी दोपहर तक जोधपुर पहुंच जाएगी। आनन-फानन में की गई तैयारियों के कारण इस आयोजन के टिकट भी नहीं बिक पाए है।

करणी सेना ने किया विरोध
- जोधपुर राजघराने की राजमाता कृष्णा कुमारी का सोमवार देर रात निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया गया। उनका निधन होने के कारण पूरे मारवाड़ में शोक की लहर है। श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश सचिव व संभाग अध्यक्ष मानसिंह मेड़तिया ने बुधवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कहा कि शोक के इस माहौल में शहर में एक डांसर का प्रोग्राम कराना उचित नहीं रहेगा। इस आयोजन से शोक में डूबे शहर के लोगों की भावनाएं आहत होगी। साथ ही प्रोग्राम के दौरान कानून व्यवस्था का माहौल बिगड़ सकता है। ऐसे में इस आयोजन पर रोक लगाई जाए। इसी तर्ज पर शिवसेना के एक धड़े ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंप इस आयोजन पर रोक लगाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]