नाड़ोल में चलती कार में लपटें उठी,सभी कार सवार सुरक्षित
देसूरी। नाड़ोल में मेगा हाई वे पर एक कार अचानक धूं धूं कर जल उठी। इससे पूर्व कार में सवार चारों व्यक्ति सुरक्षित उतर चुके थे। जानकारी के अनुसार दोपहर को नाड़ोल के देसूरी मार्ग पर राठौड़ फॉर्म के पास एक इंडिका कार अचानक जलने लगी। उस समय कार में नाड़ोल के एक प्रधानाध्यापक व कार चालक सहित कुल चार सवार थे। आग लगते ही कारचालक व सभी सवार तुरन्त कार से बाहर निकल गए। लेकिन देखते ही देखते कार में लपटें उठने लगी।
कुछ ही देर में कार पूरी तरह से आग के हवाले हो गई। आसपास के खेतों में रह रहे लोग भी दौड़े आए और बाल्टियों से पानी डालने लगे। ढांडा मगरी से पानी का टैंकर लाकर उससे भी कार की आग बुझाने की कोशिश की गई। लेकिन तब तक कार स्वाह होकर कबाड़ में तब्दील हो चुकी थी। इस दौरान कार चालक साथी की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।
No comments:
Post a Comment