*श्री नाकोड़ा तीर्थ 4 सितंबर18 (चम्पालाल छाजेड़ पत्रकार)*
*जन जन के आस्था के केंद्र,विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ श्री नाकोड़ा जी के नये ट्रस्ट मण्डल के अंतिम एव तीसरे चरण का मतदान कल शांति पूर्वक सम्पन हुवा था जिसमे सूरत, अहमदाबाद,भिवंडी,नवसारी,सहित देश भर में रह रहे बाड़मेर के प्रवासियों ने मतदान किया था।*
*सभापति रिखबदास बोथरा ने बताया कि कुल 20 सीटो के लिए अलग अलग निर्धारित क्षेत्रो के लिए तीन चरण में चुनाव हुवे जिसका तीसरा एव अंतिम चरण कल तीर्थ एव प्रसाशन की कड़ी सुरक्षा के साथ सम्पन हुवा जिसमे बाड़मेर शहर की 6 सीट के 16,चोहटन की 1 सीट के 2, एव शेष मालाणी की 1 सीट के 3 उमीदवारों के चयन हेतु मतदान हुवा।कुल 8 सीट के लिए 21 उमीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया।*
*अध्यक्ष अमृतलाल छाजेड़ ने बताया कि इससे पूर्व प्रथम चरण हेतु 19 अगस्त को जालोर की 1,जोधपुर की 2,,गोड़वाल की 1सीट हेतु 11 उमीदवारों के भाग्य के,एव दूसरे चरण हेतु 22 अगस्त को बालोतरा की 3,सिवाना की 2,शेष सताईसी की 1,पचपदरा की 1,एव जसोल की 1 सीट हेतु 17 उमीदवारों के भाग्य के चुनाव सम्पन हुवे थे।*
*चुनाव अधिकारी जितेश मेहता (तीर्थ प्रबंधक) ने जानकारी देते हुवे कहा कि 3 क्षेत्रो की आम जनता ने निष्पक्षता करते हुवे,एकता की मिशाल कायम करते हुवे प्रत्याशी उमीदवारो ने आपस मे तालमेल कर जावतराज मेहता (सिणधरी),अशोक चौहान (अडतालिसी),तेजराज गोलेच्छा (शेष पेतीसी),से निर्विरोध चयन किया गया।एव पाली से दो उमीदवारों में से एक उमीदवार का पर्चा खारिज होने से चंद्रप्रकाश मेहता भी निर्विरोध चुने गये।*
*इसी के साथ टोकन व्यवस्था,प्रत्यासी नामांकन,नाम वापसी,अंतिम सूची प्रकाशन,चुनाव घोषणा,सहित कल चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो गई जिसकी मतगणना आज हुई जिसमें 20 ट्रस्टियों के भाग्य का फैसला हुवा।निम्न 24 ट्रस्टियो की सूची इस प्रकार है।*
*नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्ट मण्डल के नवनिर्वाचित ट्रस्टी*
जावन्तराजजी मेहता (सिणधरी-निर्विरोध),अशोकजी चौहान (अडतालिसी-निर्विरोध),तेजराजजी गोलेच्छा (शेष सिवांची पेतिसी-निर्विरोध),चंद्रप्रकाशजी मेहता (पाली-निर्विरोध),कमलेशजी सखलेचा (पचपदरा),रमेशजी धारीवाल (चौहटन),सुमेंरमलजी बाफना (पारलू ),चन्द्रशेखरजी छाजेड़ (जसोल),गणपतजी चोधरी (सिवाना),हीराचंदजी बागरेचा (सिवाना),ज्ञानी राम मालू (शेष मालाणी),रमेशजी मुथा (जाल़ोर),आंनन्दजी हुण्ड़िया(जोधपुर),जतनराजजी कोठ़ारी (जोधपुर),गोडवाड से सुरेश जी शाह,जीतू जी चोपड़ा,हुलास जी बाफना,अशोक जी चोपड़ा(बालोतरा),छगन जी बोथरा,हंसराज जी कोटडिया,रतन जी वडेरा,प्रकाशजी वडेरा,गजेंद्र जी संखलेचा,कैलाशजी मेहता (बाड़मेर)
नूतन ट्रस्टियो की मीटिंग होगी जिसकी घोषणा सभापति द्वारा बाद में की जावेगी।
*समाचार संकलन*
*चम्पालाल छाजेड़ पत्रकार सूरत*
No comments:
Post a Comment