Post Page Advertisement [Top]

नारायण सेवा संस्थान उदयपुर(मीरा भायंदर)
संस्थान के संस्थापक श्री कैलाशजी मानव, अध्यक्ष प्रशान्तजी अग्रवाल, उमरावसिंह ओस्तवालजी के मार्गदर्शन व प्रेरणा से कोरोना महामारी के लॉकडाउन में दि. 15/3/2020 से लेकर आज दिन तक मिरा-भायंदर में ज़रूरतमंदों को राशन किट व जीवदया के कार्य कर रहे है  15 मार्च को गोल्डन नेस्ट सिंगल पर पुलिस कर्मवीरो , रिक्शा चालक  बस चालक एवम आम शहरी को मास्क वितरण किया गया है।
 संस्थान ने 1 अप्रेल से राशन किट  वितरण किया जा रहा है साथ मे प्रतिदिन भायंदर पश्चिम , भायंदर पूर्व , व मीरा रोड में 1गोनी( 30 किलो) कबूतरों को दाना , डोगी को बिस्कीट , कौआ का गठिया के माध्यम जीवदया कार्य किया जा रहा है
सन्स्थान की  नि:स्वार्थ सेवा को प्रोत्साहन स्वरूप मिरा-भायंदर के महापौर श्रीमती ज्योत्सना हस्नालो जी के हाथो से संस्थान को प्रशस्ती-पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
संस्थान के पदाधिकारी कमल लोढा, कांतिलाल बाबेल,किशोर जैन , कीर्ति कोठरी, मनीष मुणोत, कोमल अग्रवाल, मनीषा परमार, बलविंदरजी, प्रेमलता जैन, बाबुलाल शर्मा , कुसुम शर्मा,  संतोष अग्रवाल , निशा शर्मा, मैगी  नोरोला ,कैप्टन सुनील शर्मा , राजेन्द्र चांडक,साहिल भाँगड़िया कार्यकर्ता के सहयोग से यह सेवाकार्य सफलता के साथ आगे बढ़ रहा है.
संस्थान के इस कार्य में समाजसेवी व जीवदया प्रेमी बहुत सहयोग मिल  मिल रहा है
हम सभी सामजसेवी और जीवदया प्रेमी का आभार प्रकट करते है

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]