सुप्रसिद्ध समाजसेविका श्रीमती मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा सुपरवुमन अचिवर्स अवार्ड्स से सम्मानित
मुंबई: सुप्रसिद्ध समाजसेविका व परमवीर-अ वार डायरी की लेखिका श्रीमती मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा द्वारा समाजिक व लेखन कार्यों के योगदान के लिए सुपरवुमन अचिवर्स अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। सुपरवुमन अवार्ड्स की संयोजिका श्रीमती किरण गोलानी द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व वर्सोवा की विधायक डॉ. भारती लवेकर ने यह सम्मान विशेष अतिथि श्रीमती मंजू लोढ़ा को प्रदान किया। वर्सोवा के विधायक डॉ. भारती लवेकर ने कहा कि श्रीमती मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा जी समाजिक व लेखन कार्यों में हमेशा तत्पर रहती है, यह सराहनीय व अनुकरणीय है। आज की सभी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्हें यह सम्मान देकर हम स्वयं को गौरवांवित महसुस कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि मंजूजी लोढ़ा सामाजिक, शैक्षणिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यों हेतु मुंबई के परिदृश्य में एक जाना-पहचाना एवं प्रिय नाम है। एक दशक से वे लेखन, जरूरतमंदों की सेवा और महिला जागृति में पूरी तरह सक्रिय है| जनसेवा के काम को आगे बढ़ाने के लिए वे राजस्थानी महिला मंडल, जिन कुशल महिला मंडल, ओसवाल मित्र मंडल, लायंस क्लब, इनरव्हील क्लब और जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं से जुड़ीं हुई हैं। वैश्विक महामारी करोना काल में भी जरूरतमंदों की हर सभंव मदद उपलब्ध करवा रही थी एवं महिलाओं के लिए ऑनलाईन प्रदर्शनी एवं बाजार की शुरूआत कर समाज को नई दिशा प्रदान की है। साथ ही कला के प्रति विशेष लगाव होने के कारण ज्ञान गंगोत्री, सतरंगी आदि मंचो के माध्यम से नारी शक्ति के हुनर व हौसले को नया आसमान दिया है|
No comments:
Post a Comment