भायंदर वेस्ट के प्लेनेटेरिया कॉम्लेक्स में दिनांक 25 /04/2021 को भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक के शुभ अवसर पर श्री शांति लब्धि जैन युवक मंडल द्रारा एवम सहयोगी संस्था कच्छ युवक संघ, मुनिसुव्रत स्वामी जैन ट्र्स्ट , कल्याण मित्र जैन महासंघ के सहयोग से भव्य रक्तदान शिबीर का आयोजन सम्पन्न हुआ
परमात्मा महावीरजी को पुष्पहार अर्पित व दिप प्रव्जलित करके रक्तदान शिबीर शुभारंभ हुआ
समय के अभाव के कारण रक्तदान शिबीर रुकवाना हुआ और बहुत से रक्तदाताओं वापस भेजना हुआ
62 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया और मानवता की सेवा में भागीदार बने
प्लाजमा 3 सदस्यों में अपना टेस्टिंग कराया
नगरसेवक सुरेशजी खंडेलवाल जी अपनी उपस्थिति देकर सभी का हौसला बढ़ाया
कार्यक्रम में दिलीप भाई शाह, नितिन भाई शाह, देवांग शाह, कौशल शाह , महेंद्र शाह ,हँसमुख मुथा, धर्मेश रांका, वैभव मेहता, दिपेश गढ़ा ,किशोर जैन , नीलेश गांघी , अर्पण शाह, देवेश शाह, वर्धमान जैन, स्नहेल शाह, मनीष मुणोत ने अपनी उपस्थिति दी
No comments:
Post a Comment