Post Page Advertisement [Top]

JITO Ghatkopar Ladies Wing का Festive Fiesta Exhibition 18 ऑक्टोबर को
मुंबई: जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन द्वारा व्यापार को विस्तार एवं व्यावसायिक पहचान बढ़ाने के उद्देश्य से जीतो लेडीज विंग-घाटकोपर द्वारा 18 अक्तूबर 2021 को भाटियावाड़ी में एक्जीबिशन का आयोजन किया गया है| त्योहारों और शादियों का अवसर समीप है, इन्ही आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कुल 80+ स्टॉल्स में प्रदर्शित होने वाले उत्पादकों का JITO महिला विंग की टीम द्वारा विशेष चयन किया गया है| जीतो ऑर्गनाइजेशन की राष्ट्रीय योजना ‘स्वयं’ और ‘रोशनी’ के साझा प्रयास के तहत सभी को अपना व्यवसाय बढ़ाने, नये क्लाइंट्स बढ़ाने के लिए एक खास प्लेटफॉर्म मुहैया कराने का बेहतर प्रयास है| व्यवसाय क्षेत्र में विविधता के रंगों को समाहित करते हुए जैन महिला रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए इस व्यवसायिक मंच पर कई ब्रांड एक छत के नीचे हिस्सा लेंगे, जिसमें उपभोक्ताओं को अच्छी वैराइटी के प्रोडक्ट मिल पायेंगे। साथ ही इस एग्जिबिशन में सामाजिक, राजनितिक व समाजसेवा से जुड़े अनेक जाने-पहचाने महानुभाव निजी रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँगे| JITO Festive Fiesta के आयोजकों के अनुसार इस व्यापार मेले के माध्यम से जहां स्टाल वालों को कस्टमर और पब्लिसिटी मिलेंगी, वहीं खरीदारों को भी फायदा होगा। साथ ही आयोजकों ने लोगों को आकर्षित करने के लिए कई स्कीमों को शामिल किया है। 
                                JITO के राष्ट्रिय प्रोजेक्ट ‘स्वयं’ के तहत सभी श्रेणी के प्रदर्शकों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें डिज़ाइनर कपड़े, आभूषण, एक्सेसरीज़, दीपावली संबंधित दीये, मिठाई आदि, ब्राइडल वियर, फुटवियर, वेडिंग प्लानर आदि का समावेश किया गया है| साथ ही ‘रोशनी’ परियोजना के तहत सधार्मिक महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु 22 निशुल्क स्टॉल भी उपलब्ध कराएँ गये हैं| इन निशुल्क स्टॉल्स के लिए उन महिलाओं को आमंत्रित किया गया है, जिनके पास अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने का अवसर नहीं है| 'रोशनी' परियोजना के माध्यम से संस्था उनकी मदद करना चाहती हैं ताकि जो घर से काम कर रहे हैं और अधिक लोगों को आकर्षित करने के लिए एक्सपोजर की तलाश में हैं। इस आयोजन को सफल बनाने हेतु संस्था के सभी पदाधिकारी प्रयासरत हैं| अधिक जानकारी के लिए 9969542229 अथवा 9768050000 पर संपर्क करें।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]