Post Page Advertisement [Top]



राजस्थान में गर्मी के तेवर फिर तीखे नजर आ रहे हैं। यहां सुबह ही जयपुर का तापमान 43 डिग्री पहुंच गया। वहीं आने वाले दिनों में भी तापमान के कम होने की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। वहीं जैसलमेर का तापमान आज 44 डिग्री तक रहेगा है। दूसरी तरफ माउंट आबू में मिनिमम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं बाड़मेर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।

- एकाएक तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मी ने पूरे राज्य को अपनी चपेट में ले लिया है। मौसम विभाग की माने तो अभी राजस्थान का तापमान 40 से 44 डिग्री तक बने रहने की संभावना है। जयपुर के आसपास आसमान में हल्के बादल भी छाए रहेंगे, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।
- मौसम विभाग की माने तो थार के रेगिस्तान सहित अधिक गर्मी वाले क्षेत्रों में इस बार तापमान पहले की अपेक्षा थोड़ा बढ़ जाएगा। इससे साफ है कि मारवाड़ के लोगों को इस बार पहले से भीषण गर्मी से निपटने को तैयार रहना होगा। यहां गर्म हवाएं चलने का भी अनुमान है।

इसलिए पड़ रही गर्मी
- इस बार बरसात कम होने से गर्मी जल्दी आ गई। वहीं सर्दी में भी मावठ कम होने से गर्मी जल्दी आ गई।


मौसम शुष्क रहेगा

- मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा।
- जोधपुर, बीकानेर संभाग में गर्म हवाएं चलेंगी।
- जोधपुर और बीकानेर में गर्म हवाओं का दौर चलता रहा।

लगातार बढ़ेगा तापमान

- मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है। फिलहाल तापमान लगातार बढ़ेगा।

ऐसा रहेगा तापमान

शहर न्यूनतम अधिक्तम
जयपुर 28.0 43.0
अजमेर 28.0 42.0
उदयपुर 26.0 41.0
बाड़मेर 30.0 44.0
जैसलमेर 29.0 44.0
सीकर 26.0 41.0

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]