रविवार दिनांक 2 फरवरी 2025 को
कल्याण मित्र जैन महासंघ मिरा भायंदर के आयोजित समस्त जैन समाज के युवा के लिए कल्याण मित्र कप आयोजन कर रही है
जिसमे चारो प्रंथो के जैन युवा भाग लेते है
टूर्नामेंट की शुरुवात नमस्कार के साथ जिनशासन ध्वज , सरस्वती वंदना , राष्ट्रगान से हुआ
कल्याण मित्र कप सीजन 4 के विजेता मवेरिकस टीम रही , उप विजेता वर्धमान इलेवन टीम रही
तीसरे स्थान पर शाह टाइटन टीम रही
कल्याण मित्र कप में मुख्य अतिथि रूप व मुख्य लाभार्थी 145 विधानसभा की पूर्व आमदार जिन शासन की शान श्रीमती गीताजी भरतजी जैन के करकमलों से कल्याण मित्र कप का उद्घाटन हुआ जिसमे 12 टीमो ने अपनी उपस्थिति कराई
ट्रॉफी व प्राइजमनी के लाभार्थी
परम् भैरव भक्त , धर्मप्रेमी, जीवदयाप्रेमी , श्री राजेन्द्रजी मोहनलालजी पोरवाल,
के जर्सी के लाभार्थी युवा समाजसेवा श्री चेतनजी जैन (वर्धमान मोबाईल)
टॉस के बोस श्री भैरव भक्त मनोजजी नाहर
सुबह के नवकारसी के लाभार्थी
शगुन ज्वेलर्स व मोक्ष ग्रुप
सहयोग दाता पूर्व नगरसेवक श्री सुरेशजी खंडेलवाल
कल्याण मित्र कप में पूर्व आमदार व पूर्व नगराध्यक्ष श्री गिल्बर्टजॉन मन्डोसा (सेठ)
पूर्व नगरसेविका सुनीताजी जैन
पूर्व नगरसेविका वर्षाजी भानूशाली, ,पूर्व नगरसेविका रीटाजी शाह नाकोड़ा तीर्थ के ट्रस्टी सुरेशजी शाह, नाकोड़ा दरबार के संस्थापक मनोजजी शोभवत , अशोकजी बड़ला
आगम निगम के प्रधान सम्पादक श्री गजराजजी मेहता , शताब्दी गौरव के उप सम्पादक राकेशजी लोढ़ा व रील मास्टर गौरव कोठारी,
अल्पेशजी टामका , भरतजी जैन, प्रदीपजी जैन , नरेशजी जैन, अमित ललवानी ,राजेशजी मन्डेवरा, जितेंद्र पाठक , ईश्वर मेहरा, बिपिन जैन कुणाल पुरोहित, संदीप पिपलिया , कौशल शाह अन्य अतिथियों ने उपस्थित रहकर कल्याण मित्र कप की प्रसन्नसा की
पूरा टूर्नामेंट यूट्यूब लाइव किया गया
विशेषता जैनापूर्वक भोजन व रात्रि भोजन का त्याग (चोविहार अनिवार्य) था
टूर्नामेंट को सफल कराने के लिए धर्मेश रांका , मनीष मुणोत , नितेश जैन, आकाश भंडारी,धर्मेश शाह , चेतन लोढ़ा, भावेश माण्डोत अपना योगदान दिया
अन्य कार्यक्रतो ने टूर्नामेंट के दिन अपनी सेवा दी
अध्यक्ष धर्मेश रांका व उपाध्यक्ष मनीष मुणोत ने सभी की अनुमोदना की
अगले सीजन 10,से15,साल बच्चों व वुमन का क्रिकेट टूर्नामेंट कराने पर विचार विमर्श हुआ
उपाध्यक्ष मनीष मुणोत
No comments:
Post a Comment