Post Page Advertisement [Top]


शिवगंज : सुमेरपुर रेल विकास समिति के पदाधिकारियों ने केन्द्रीय रेल मंत्री पियुष गोयल को ज्ञापन भेजकर जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर यात्री गाडियों के ठहराव की मांग की। ज्ञापन में बताया कि प्रवासी बंधुओं के लिए रेलमार्ग से आने जाने का प्रमुख निकटतम रेलवे स्टेशन जवाई बांध ही है लेकिन जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर यात्री गाडियों का ठहराव नहीं होने के कारण जनता को समय व आर्थिक नुकसान के साथ विवश होकर फालना स्टेशन से यात्रा करनी पड रही है जो इस क्षेत्र के गांवों, कस्बों व नगरों से २५ से ५० किमी दूरी पर स्थित है। फालना स्टेशन पर सबसे अधिक गाडियों का ठहराव है जबकि जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर सबसे कम ठहराव है और रानी व सिरोही रोड स्टेशन पर भी जवाई बांध से अधिक गाडियों का ठहराव है।

ज्ञापन में मांग की कि जवाई बांध रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सुमेरपुर रेलवे स्टेशन किया जाये। जवाई बांध रेलवे स्टेशन को बी ग्रेड से ए ग्रेड में परिवर्तित किया जाए व आश्रम एक्सप्रेस, आगरा फोर्ट एक्सप्रेस, अजमेर मैसूर एक्सप्रेस, भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस, बीकानेर बांद्रा स्पेशल व अहमदाबाद से जम्मू तवी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की है। सुमेरपुर पालिका सहवृत सदस्य श्रवण राठी, राजेश जोशी, केसाराम मेडतिया, सुमित अग्रवाल, नरेश भाटी, हरिश अग्रवाल, हरिश राठी, नटवर रामीणा, हरिश परिहार, लालाराम माली का हस्ताक्षरसुदा ज्ञापन गोयल को भेजा गया।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]