Post Page Advertisement [Top]


गोडवाड ज्योति/फालना : कस्बे मे स्थित राजेन्द्र टिम्बर मार्ट फर्नीचर की दुकान एवं गोदाम अज्ञात कारणो से आग लग गई जिससे दुकान मे पडा लाखों रूपयों का फर्नीचर जल कर नष्ट हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाली फालना रोड पर स्थित राजेन्द्र टिम्बर मार्ट मे दोपहर करीबन ४ बजे अज्ञात कारणों से दुकान के गोदाम मे आग लगी जिसका दुकानदार को पता चलते ही समाने स्थित दुकानदारों को बुलवाकर दुकान मे पडा कुछ फर्नीचर तो बारह निकाला लेकिन आग ने इतान भीषण रूप ले लिया की दुकान मे पडे शेष समान मे आग की लपटे तेज हो गई पुलिस व फायर बिग्र्रड को सूचना देकर बुलाया । दुकाने के मालिक ने बताया कि दुकान मे लकडी का फर्नीचर ,सोफा सेट, कुर्सी, पलंग ,बिस्तर सहित अनेको सामग्री मौजूद थी।

फायर बिग्रड करीबन १ घंटा देरी से पहुची । जितने आग से भीषण रूप ले लिया। मौके पर दमकल फालना ,बाली,सुमेरपुर ,शिवगंज ,पाली इस सभी स्थानो के दमकलो की मदद से आग पर काबू पाया गया। दूसरी ओर फालना नगरपालिका ईओं ने मौके पर नगरपालिका जेसीबी की सहायता गोदाम की दीवार तोड फायर बिग्रड के मदद से आग पर काबू पाया गया।

आग लगने की सूचना मिलते की सामने के दुकानदार हरिश वैष्णव सहित जणवा समाज अध्यक्ष नेकाराम चौधरी, पार्षद दलवीर सिंह चौहान ,मुकेश चौधरी ,श्याम ङ्क्षसह जोधा ,अनिल सिंह खंगारोत ,नरपत जैन, कर्मवीर मेवाडा, महेन्द्र ,पुखराज बावल, पारस सोमपुरा ,कल्पेश ,सुरेश राजपुरेाहित, संभव जैन, आदि मदद फर्नीचर बाहर निकाला तथा आग बुझाने हेतु भरकर प्रयास किया।

आग की सूचना मिलते ही मौके पर बाली तहसीलदार विवेव व्यास ,थानाधिकारी गिरवर सिंह भाटी,नायब तहसीलदास प्रवीण ,ए एस आई सज्जन ङ्क्षसह ,नगरपालिका ईओं गोविन्द सिंह राठौड , व्यापार मंडल अध्यक्ष ,रामकिशोर गोयल, मनोज चौधरी,शक्ति सिंह चौहान, नगरपालिका कर्मचारी शक्ति सिंह ,गणेशराम चौधरी , दलपत सिंह ,जय ङ्क्षसह पीलवा, सहीराम बिशनोई मौके पर पहुचे तथा आगू पर बुझाने हेतु प्रयत्न किया ।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]