पाली। अजमेर के पास एक डंपर और बस में रविवार सुबह जोदार भिड़ंत में 12 लोगों की मौत हो गई तथा 25 लोग घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि बस का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तथा लोग व शव उसमें फंस गए। शुरूआती जानकारी के अनुसार बस में करीब 50 यात्री सवार थे। हादसा ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ। यह बस पाली डिपो की थी और भरतपुर जा रही थी।
अजमेर के तबीजी में नेशनल हाईवे पर एक डंपर हाईवे पर अजमेर की ओर आ रहा था। डंपर के पीछे रोडवेज की बस चल रही थी। बस पाली से अजमेर आ रही थी। बस डंपर को ओवरटेक करने लगी। अनियंत्रित होने के कारण बस डंपर से टकरा गई।
हादसा इतना भीषण था कि बस का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इससे उसमें एक तरफ सवार लोग बुरी तरह फंस गए। हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई। वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मशक्कत से बस में फंसे शवों व लोगों के निकाला।
No comments:
Post a Comment